आगामी OnePlus Nord Buds CE TWS ईयरबड्स को मौजूदा OnePlus Nord Buds का वाटर डाउन वर्जन बताया जा रहा है। ऐसा भी दावा किया जा रहा है कि इनके डिजाइन में कुछ फर्क देखने को मिल सकता है। यूथ को टारगेट करने के लिए कंपनी ने इन्हें डिजाइन किया है। लेकिन अभी तक कंपनी की तरह से नये OnePlus Nord Buds CE के किसी भी स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया है, लेकिन जल्द ही इसकी भी जानकारी आपको जरूर मिल जायेगी। Oneplus के प्रोडक्ट्स इन्वोवेशन के लिए जाने जाते हैं। नए मॉडल को हाल ही में ब्लूटूथ एसआईजी सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया था, जिसमें कुछ डिटेल्स सामने आए थे। OnePlus Nord Buds CE कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.2 को सपोर्ट करेगा और X21E2_07_A.1.0.0 लेबल वाला सॉफ्टवेयर चलाएगा।
इस समय मौजूदा OnePlus Nord Buds की कीमत 2,599 रुपये है अब ऐसे में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि नए TWS की कीमत 1999 रुपये से शरू हो सकती है, लेकिन यह एक अनुमान ही है। इनमें 10mm से 12mm के डायनामिक ड्राइवर्स मिल सकते हैं साथ ही इनमें लम्बी बैटरी लाइफ की भी सुविधा मिल सकती है। इनकी बिक्री अमेजन इंडिया और oneplus की वेबसाइट से होगी। खैर अब देखना होगा भारत में नए OnePlus Nord Buds CE TWS ईयरबड्स कितना पसंद किय जाता है।