डिजाइन और फील
इन ईयरबड्स का डिज़ाइन बहुत हद तक एप्पल एयरपॉड जैसा है, हालांकि एप्पल में जहां कंट्रोल के लिए एक कट के साथ टच प्वाइंट मिलता है,वही OnePlus के ईयरबड्स में सेंसर वाला टच कंट्रोल मिल जाता है। इनकी ख़ासियत है कि यह आपके कान को पूरी तरह कवर नहीं करता या यू कहें कि बंद नहीं करता,जिससे आप देर तक इसे बिना किसी दिक्कत के पहन सकते हैं। इसमें आपको सिलिकॉन ईयरटिप की सुविधा नहीं मिलती,जिससे आप इसे पहन कर वॉक तो कर सकते हैं,लेकिन रनिंग के दौरान इसके कान से निकलकर गिरने का डर हो सकता है। OnePlus Nord Buds CE वॉटर और स्वेट रेसिस्टेंट हैं और इसे IPX4 रेटिंग भी मिली है। इनको डेली इस्तेमाल करने में आपको किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होती है।
बैटरी लाइफ
OnePlus Nord Buds CE बड्स में 27mAh की और केस में 300mAh की बैटरी लगी हुई मिल जाती है जो फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। यह बड्स फुल चार्ज होने पर करीब 20 घंटे का प्लेटाइम देने में सक्षम है। इसका केस ग्लॉसी फिनिश और ओवल शेप के साथ आता है,जिसमें टाइप-सी पोर्ट मिल जाता है। यह केस दिखने में अच्छा लगता है और इसे कैरी भी आसानी से किया जा सकता है।