इन साइट्स से खरीद पाएंगे OnePlus 8T OnePlus 8T को भारम में एक वर्चुअल इवेंट (Virtual Event) में 14 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। यह इवेंट भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा। लॉन्चिंग के बाद यह स्मार्टफोन अमेजन, OnePlus.in और कंपनी के ऑफलाइन रिटेल चैनल्स के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
बताया जा रहा है कि OnePlus 8T में Fluid AMOLED पैनल के साथ 6.55 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसके दो वेरिएंट 8GB RAM + 128GB और 12GB RAM + 256GB लॉन्च किए जा सकते हैं। बेहतर फोटोग्राफी के लिए इसमें 48 मेगापिक्सल के साथ क्वाड रियर कैमरा दिया जा सकता है। इसके अलावा 16 megapixel का अल्ट्रा वाइड लेंस, 5 megapixel का मैक्रो लेंस और 2 megapixel का प्रोट्रेट सेंसर भी हो सकता है। वहीं इसका सेल्फी कैमरा 32 मेगापिक्सल के साथ आने की संभावना है। बैटरी की बात करें तो इसमें 4,500 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।
OnePlus 8T स्मार्टफोन की कीमत को लेकर एक टिपस्टर ने दावा किया है कि इसके 8GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत 599 यूरो (करीब 51,700 रुपए) हो सकती है। वहीं 12GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत 699 यूरो (करीब 60,000 रुपये) बताई जा रही है।