OnePlus 10T 5G की कीमत और वैरिएंट
बात कीमत की करें तो OnePlus 10T को 3 स्टोरेज ऑप्शन में उतारा गया है। इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 49,999 रुपये है। वहीं 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 54,999 रुपये है जबकि इसके 16GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 59,999 रुपये रखी गई है। फोन को 6 अगस्त से कंपनी के ऑनलाइन-ऑफलाइन स्टोर और अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकता है।
OnePlus 10T 5G के फीचर्स
OnePlus 10T 5G में 6.7 इंच की HD Plus एमोलेड डिस्प्ले दिया है, जिसमें 120Hz पर रिफ्रेश होगा।950nits की पीक ब्राइटनेस और 1,000Hz तक का टच सैंपलिंग रेट मिलता है। डिस्प्ले पर 2.5D कर्व्ड गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन मिलती है। फोन की HDR10+ सपोर्ट के साथ आता है। परफॉरमेंस में OnePlus 10T में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया है। इसमें GPU Adreno 730 दिया है।
इस फोन में 4800mAh की बैटरी दी गई है, जो 150W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है। कंपनी का दावा है कि यह फोन 10 मिनट चार्ज करने पर पूरा दिन निकाल सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम OxygenOS 12.1 के साथ काम करता है।
यह भी पढ़ें: 96 दिन की बैटरी बैकअप के साथ Nokia से लेकर LAVA के ये हैं बेस्ट फ़ोन, कीमत महज 1,399 रुपये से शुरू
कैमरा
OnePlus 10T 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें प्राइमरी लेंस 50MP का Sony IMX766 सेंसर है। इसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) और Nightscape 2.0 का भी सपोर्ट है। इसमें दूसरा लेंस 8MP का Sony IMX355 अल्ट्रा वाइड और तीसरा लेंस 2MP का GC02M1 मैक्रो सेंसर है। इसके अलावा इस फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया है। इस फोन से आप बेहतरीन फोटो और वीडियो शूट कर सकते हैं।