कीमत और उपलब्धता
Nokia 105 (2022) की कीमत 1,299 रुपये रखी गई है और यह फोन चारकोल और ब्लू कलर में आएगा जबकि Nokia 105 Plus को 1,399 रुपये की कीमत में उतारा गया है और इस फोन को भी आप चारकोल और रेड कलर में उपलब्ध है। ये दोनों फीचर मोबाइल फोन नोकिया साइट, प्रमुख रिटेल स्टोर्स, ई-कॉमर्स साइट्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। साथ ही कंपनी इन फोन्स पर 1 साल की रिप्लेसमेंट गारंटी भी दे रही है।
क्या है खास
फीचर्स की बात करें तो Nokia 105 (2022) और Nokia 105 Plus में 1.77 इंच का डिस्प्ले मिलता है। इन दोनों फोन्स का डिजाइन काफी अच्छा है और इन्हें आसानी से इस्तेमाल किता जा सकता है। Nokia 105 (2022) और Nokia 105 Plus को लेकर कंपनी का दावा है कि ये 12 घंटे तक का टॉकटाइम और 18 दिनों तक का स्टैंडबाय टाइम देंगे । इनमें लगी बैटरी फुल चार्ज होने में 1.5 घंटे का टाइम लेती है। ये फोन्स यह S30+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं। चार्जिंग के लिए इनमें माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक दिया है।
ये फोन वायरलेस एफएम स्ट्रीमिंग सपोर्ट के साथ आते हैं। यह 2,000 कॉन्टैक्ट्स और 500 एसएमएस मैसेज को स्टोर कर सकती है। इनमें एक बिल्ट-इन टॉर्च है और ये स्नेक जैसे क्लासिक गेम्स के साथ प्री-लोडेड आते हैं। इसमें MP3 प्लेयर और एक ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग की सुविधा मिलती है। दोनों फोन में इनबिल्ट मेमोरी शामिल है।