कीमत और ऑफर्स
Moto G72 को एक ही वेरीएंट में उतारा है, इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 18,999 रुपये है। यह फोन Meteorite ग्रे और पोलर ब्लू कलर में मिलता ह। नए Moto G72 की बिक्री 12 अक्तूबर को दोपहर 12 बजे से होगी। लॉन्चिंग ऑफर के तहत इस फोन को सिर्फ 14,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। इसके साथ 3,000 रुपये का कैशबैक और कुछ बैंक के कार्ड के साथ 1,000 रुपये की इंस्टेंट छूट मिलेगी।
Moto G72 के फीचर्स
Moto G72 में 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस pOLED डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में मीडियाटेक Helio G99 प्रोसेसर दिया है, यह फोन एंड्रॉयड 12 के साथ My UX है। Moto G72 में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 30W TurboPower फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। फोन का कुल वजन 166 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, Wi-Fi,ब्लूटूथ v5.1, GPS/AGPS के साथ इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है।
कैमरा सेटअप
फोटो और वीडियो के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है जिनमें प्राइमरी लेंस 108 मेगापिक्सल का है दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का हाईब्रिड अल्ट्रा वाइड एंगल और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है। इसके अलावा इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। इस फोन का सीधा मुकाबला realme और Xiaomi जैसे ब्रांड्स से होगा।