scriptबजट सेगमेंट में नया Moto G72 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, 108MP कैमरे के दम पर realme और Xiaomi को देगा टक्कर | Moto G72 smartphone launched in india with 30W TurboPower fast charging | Patrika News
गैजेट

बजट सेगमेंट में नया Moto G72 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, 108MP कैमरे के दम पर realme और Xiaomi को देगा टक्कर

मोटोरोला (motorola)ने भारत में बजट सेगमेंट में अन्दर नया Moto G72 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। इस फोन में परफॉरमेंस के लिए MediaTek G99 प्रोसेसर दिया गया है

Oct 04, 2022 / 10:50 am

Bani Kalra

moto_g72.jpg

Moto G72


मोटोरोला (Motorola)ने भारत में बजट सेगमेंट में अन्दर नया Moto G72 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। इस फोन में परफॉरमेंस के लिए MediaTek G99 प्रोसेसर दिया गया है, इतना ही नहीं फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 108MP कैमरे का सपोर्ट दिया है। इसके अलावा इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले भी दिया है। आइये जानते हैं इस फोन की कीमत से लेकर इसके फीचर्स तक के बारे में…



कीमत और ऑफर्स

Moto G72 को एक ही वेरीएंट में उतारा है, इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 18,999 रुपये है। यह फोन Meteorite ग्रे और पोलर ब्लू कलर में मिलता ह। नए Moto G72 की बिक्री 12 अक्तूबर को दोपहर 12 बजे से होगी। लॉन्चिंग ऑफर के तहत इस फोन को सिर्फ 14,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। इसके साथ 3,000 रुपये का कैशबैक और कुछ बैंक के कार्ड के साथ 1,000 रुपये की इंस्टेंट छूट मिलेगी।


Moto G72 के फीचर्स

Moto G72 में 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस pOLED डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में मीडियाटेक Helio G99 प्रोसेसर दिया है, यह फोन एंड्रॉयड 12 के साथ My UX है। Moto G72 में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 30W TurboPower फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। फोन का कुल वजन 166 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, Wi-Fi,ब्लूटूथ v5.1, GPS/AGPS के साथ इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है।

यह भी पढ़ें: OnePlus Nord Watch भारत में हुई लॉन्च, AMOLED डिस्प्ले से लेकर ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकर जैसे कई फीचर्स की है लंबी लिस्ट, जानिए कीमत



कैमरा सेटअप

फोटो और वीडियो के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है जिनमें प्राइमरी लेंस 108 मेगापिक्सल का है दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का हाईब्रिड अल्ट्रा वाइड एंगल और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है। इसके अलावा इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। इस फोन का सीधा मुकाबला realme और Xiaomi जैसे ब्रांड्स से होगा।

 

 

Hindi News / Gadgets / बजट सेगमेंट में नया Moto G72 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, 108MP कैमरे के दम पर realme और Xiaomi को देगा टक्कर

ट्रेंडिंग वीडियो