scriptघर पर बना सकते हैं प्राइवेट स्क्रीन मॉनिटर, सिर्फ ये चश्मा लगाकर देख सकते हैं सबकुछ | make private screen moniter at home by following these simple tricks | Patrika News
गैजेट

घर पर बना सकते हैं प्राइवेट स्क्रीन मॉनिटर, सिर्फ ये चश्मा लगाकर देख सकते हैं सबकुछ

एक ऐसा तरीका है जिससे आप अपने प्राइवेट डाटा को सिर्फ खुद ही देख सकते हैं। आपके अलावा कोई भी आपके लैपटॉप या कम्प्यूटर की स्क्रीन को नहीं देख पाएगा।

Jun 09, 2018 / 12:19 pm

Vineet Singh

private screen

घर पर बना सकते हैं प्राइवेट स्क्रीन मॉनिटर, सिर्फ ये चश्मा लगाकर देख सकते हैं सबकुछ

नई दिल्ली: अक्सर आप अपने लैपटॉप और कम्प्यूटर पर कुछ पर्सनल डाटा स्टोर करके रखते हैं जिसे आप लॉक लगाकर सेव करते हैं इसके बावजूद भी कभी-कभार ऐसा होता है कि ये डाटा आपके दोस्त या फिर घरवालों के हाथ लग जाता है, ऐसे में आपको दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक ऐसा तरीका है जिससे आप अपने प्राइवेट डाटा को सिर्फ खुद ही देख सकते हैं। आपके अलावा कोई भी आपके लैपटॉप या कम्प्यूटर की स्क्रीन को नहीं देख पाएगा।
जून में दस्तक देने जा रहे ये 4 नए Laptop, यहां जानिए फीचर व कीमत

इसके लिए आपको पैसे खर्च करने की ज़रूरत नहीं है बल्कि घर में पड़े किसी लैपटॉप को लेकर उसके ऊपरी फ्रेम को निकाल लेना है इसके बाद स्क्रीन के किनारों को एक ब्लेड से बड़ी ही सावधानी से काट देना होता है। इसके बाद आपको सावधानी के साथ इस ब्लेड की मदद से लैपटॉप या डेस्कटॉप की ऊपरी लेयर को निकालना है। ध्यान रखें कि आपको लैपटॉप स्क्रीन की सबसे ऊपरी लेयर को निकालना होता है।
Xiaomi के इस SmartPhone में मिल रहा है भारी-भरकम डिस्काउंट, यहां से कर सकते है प्री-बुकिंग

ऐसा करने के बाद आपके लैपटॉप की स्क्रीन में एक वाइट लेयर दिखाई देने लगती है। ये लेयर होती है जिसपर कुछ भी दिखाई नहीं पड़ता है। ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आपकी स्क्रीन खराब नहीं हुई है।
इस किट की मदद से अपने कूलर को बनाए हाईटेक, सेट कर सकते हैं टाइमर

इस स्क्रीन पर सबकुछ देखने के लिए आपको बस एक 3डी ग्लास पहनना होता है इसके बाद आप सबकुछ साफ़-साफ़ देख सकते हैं। लेकिन आपको ये सीक्रेट किसी और को नहीं बताना है। आपको बता दें कि इस वाइट स्क्रीन पर देखने के लिए आप 3डी ग्लास के अलावा पोलराइड ग्लास की भी मदद ले सकते हैं।

Hindi News / Gadgets / घर पर बना सकते हैं प्राइवेट स्क्रीन मॉनिटर, सिर्फ ये चश्मा लगाकर देख सकते हैं सबकुछ

ट्रेंडिंग वीडियो