रिपोर्ट के अनुसार,एलजी के इस रोलेबल लैपटॉप की स्क्रीन साइज 17 इंच होगी, जिसे रोल कर 13.3 इंच की कर सकते हैं। जीएसएमएरेना ने एलजी के इस रोलेबेल लैपटॉप पेटेंट की एक तस्वीर प्रकाशित की है। इस तस्वीर के मुताबिक इस लैपटॉप का की—बोर्ड और टचपैड फोल्ड हो सकते हैं। इससे ये होगा कि जब ये उपयोग में नहीं जाए जा रहे है तो ये कम स्पेस लेंगे।
हालांकि एलजी के इस लैपटॉप को लेकर अभी अधिक जानकारी नहीं मिली है। उम्मीद है कि आने वाले कुछ दिनों में इसके बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध हो जाएगी। हालांकि आपको बता दें कि एलजी पिछले काफी समय से रोलेबल डिस्प्ले वाले लैपटॉप, टीवी और स्मार्टफोन्स डिवेलप करने की कोशिश में है।
रोलेबल डिवाइसेज के अलावा फोल्डेबल लैपटॉप पर भी काम कर रहा है। बता दें कि एलजी पहले ही फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है। वहीं एजली के फोल्डेबल और रोलेबल लैपटॉप के लॉन्च होने के बाद यूजर्स अपनी जरूरत के हिसाब से इनकी स्क्रीन को छोटा—बड़ा कर सकेंगे। साथ ही उसे आसानी से मोड़कर बैग में कहीं भी लेकर जा सकते हैं।
बता दें कि एजली ने पिछले दिनों रोलेबल टीवी लॉन्च किया था। इस टीवी को अनफोल्ड करके कहीं भी ले जाया जा सकता है। एलजी के इस टीवी को यूज करने के बाद पोस्टर की तरह लपेटकर बॉक्स में रखा जा सकता है। इस टीवी के साथ एक बॉक्स मिलेगा।