iQOO Z7 5G के फीचर्स
रिपोर्ट्स के मुताबिक नए iQOO Z7 5G में 6.4 इंच का एमोलेड डिस्प्ले मिल सकता है जोकि 90Hz रिफ्रेश रेट से लैस होगा। डिस्प्ले के साथ HDR10+ का सर्टिफिकेशन भी मिलेग। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में मीडियाटेक Dimensity 920 प्रोसेसर मिलेगा। फोटो और वीडियो के लिए इस फोन में 64 मेगापिक्सल का रियलर कैमरा सेटअप मिलेगा जिसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) भी मिलेगा। और इसकी बिक्री अमेजन इंडिया से होगी।
कैमरे पर फोकस!
हाल ही में iQoo इंडिया के CEO निपुण मार्या ने iQOO Z7 का पोस्टर जारी किया है, जिसमें ‘zeisty’ स्मार्टफोन का हिंट्स दिया है। पोस्टर के मुताबिक iQoo Z7 के साथ रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल मिलेगा जिसमें दो लेंस होंगे। कैमरे के साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) भी मिल सकता है। नई iQOO Z7 सीरीज के तहत भारत में iQOO Z7 5G और iQOO Z7 Pro 5G को लॉन्च किया जाएगा। देखना होगा भारत में इन फोन्स को किस कीमत पर लाया जाएगा।
यह भी पढ़ें: नए OPPO Find N2 Flip स्मार्टफोन की पहली सेल आज से शुरू