scriptInfinix ने लॉन्च किया नया ताकतवर स्मार्टफोन, टर्बो स्पीड के साथ मिलेगा स्मूथ डिस्प्ले | Infinix Zero 5G 2023 Turbo launched in india under 20000 | Patrika News
गैजेट

Infinix ने लॉन्च किया नया ताकतवर स्मार्टफोन, टर्बो स्पीड के साथ मिलेगा स्मूथ डिस्प्ले

Infinix Zero 5G 2023 Turbo स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। यह एक 5G स्मार्टफोन है जोकि कई मजेदार फीचर्स के साथ आया है। इस फोन में स्मूथ डिस्प्ले से लेकर ताकतवर प्रोसेसर और 50MP कैमरा सेटअप देखने को मिलता है।

Feb 04, 2023 / 01:11 pm

Bani Kalra

infinix.jpg

Infinix Zero 5G 2023 Turbo स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। यह एक 5G स्मार्टफोन है जोकि कई मजेदार फीचर्स के साथ आया है। इस फोन में स्मूथ डिस्प्ले से लेकर ताकतवर प्रोसेसर और 50MP कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। इतना ही नहीं इस फोन में आपको दमदार बैटरी लाइफ भी मिलती है। इसके डिजाइन पर प्रीमियम फील दिया गया हैं। आइये जानते हैं इस फोन की कीमत से लेकर इसके तमाम फीचर्स के बारे में और साथ ही जानते हैं इस पर मिलने वाले ऑफर्स कौन-कौन से हैं…

 

कीमत और उपलब्धता

Infinix Zero 5G 2023 Turbo की कीमत 19,999 रुपये है लेकिन फोन को सेप्शल लॉन्च प्राइज के तहत 17,999 रुपये में पेश किया गया है। इस फोन की बिक्री यह पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। यह फोन तीन कलर ऑप्शन Coral Orange, Pearly White और Submariner Black में ख़रीदा जा सकेगा। यह फोन 8GB+256 GB स्टोरेज में आपको मिलेगा। इसकी सेल 11 फरवरी, 2023 को दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी।

Infinix Zero 5G 2023 Turbo के फीचर्स

फोन में 6.78 का FHD+ पंच Hole डिस्प्ले दिया है जिसका रिफ्रेश रेट120 Hz है। सैंपलिंग रेट 240Hz और स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 92 प्रतिशत है। खास बात यह है कि स्मार्टफोन को यूनी-कर्व डिजाइन और प्रीमियम वीगन लेदर फिनिश के साथ लाया गया है। फोटो और वीडियो के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता हैं जिसमें 50MP+2MP+2MP शामिल है जबकि सेल्फी के लिए इसमें 16MP कैमरा दिया है। परफॉरमेंस के लिये इस फोन में MediaTek Dimensity 1080 5G प्रोसेसर दिया है।

 

पावर के लिए इस फोन में 5000mAh बैटरी के साथ आता है। बैटरी को 33W फ़ास्ट चार्जिंग की सुविधा मिल रही है।यह फोन Android 12 पर बेस्ड XOS 12 पर काम करता है। इसके स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में Wi-Fi 6 मिलता है।

Hindi News / Gadgets / Infinix ने लॉन्च किया नया ताकतवर स्मार्टफोन, टर्बो स्पीड के साथ मिलेगा स्मूथ डिस्प्ले

ट्रेंडिंग वीडियो