डिजाइन और बिल्ड कुलिटी:
नए HP Smart Tank 580 प्रिंटर का डिजाइन कॉम्पैक्ट और स्लीक है। यह साफ़ सुथरे डिजाइन में है। आप इसे आसानी से अपने घर में या ऑफिस में आसानी से रख सकते हैं। इसके टॉप पर साइड में Wi-Fi और अन्य ऑप्शन्स दिए गए हैं। इस डिस्प्ले और बटन्स से प्रिंटिंग स्टेटस का पता लगता है और प्रिंटिंग के लिए कमांड दी जा सकती है। टॉप पर स्कैनर भी मौजूद है जो डाक्यूमेंट्स को कॉपी और स्कैन करता है।
सामने से देखने तो प्रिंटर के फ्रंट में ट्रांसपेरेंट केस के साथ इंक बॉटल्स दी गई हैं। इसमें देखा जा सकता है कि प्रिंटर में इंक का लेवल कितना है? प्रिंटर फीड टॉप पर है, इस पर एक बार में 100 पेपर रखे जा सकते हैं। एक बार में 30 पेजे प्रिंट किए जा सकते हैं। प्रिंटर को वायरलेस भी ऑपरेट किया जा सकता है और यूएसबी केबल से भी कनेक्ट किया जा सकता है। कनेक्टिविटी फीचर्स के मामले में यह एक अच्छा मॉडल है।
सेटअप करना बेहद आसन:
HP के इस प्रिंटर को सेट करना काफी इजी है और समय की खराब नहीं करता। प्रिंटर के साथ इंक बॉटल्स को इंक टैंक्स में डालें, जैसे ब्लैक और कलर प्रिंट हेड्स को उसकी जगह पर फिट कर दें। बॉटल्स को इस्तेमाल करना बेहद आसान है। इसे फ्रंट से खोलकर 4 ओपनिंग में इंक और दो ओपनिंग में टोनर डालना है। यह इतना इजी है कि कोई भी आसानी से इसका सेटअप कर सकता है। लैपटॉप/डेस्कटॉप से कनेक्ट करने लिए आपको दिए गये दिशा निर्देश देखने होंगे।
परफॉरमेंस:
HP का यह प्रिंटर्स इस्तेमाल में आसान है और तेजी से काम करता है । इसमें इंक सूखने का भी कोई डर नहीं है, और अगर जरूर पड़े तो भी आप इसमें आसानी से रीफिल कर सकते हैं। ब्लैक प्रिंट तेजी से निकलते हैं वहीं कलर में आपको थोड़ा सा इन्तजार करना पड़ता है। प्रिंट की क्वालिटी काफी फाइन रहती है।
आप इसे अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर इस्तेमाल कर सकते हैं….यह प्रिंटर ऑटोमैटिक डबल साइड प्रिंट का ऑप्शन देता। इसमें स्कैन करना और फोटोकॉपी भी बड़े ही आराम से किया जा सकता है।
आप इसमें फोटो भी प्रिंट कर सकते हैं। क्वालिटी आप आपने हिसाब से कम और ज्यादा रख सकते हैं। लो क्वालिटी पर इंक ज्यादा समय तक चलती है। यह स्मार्ट प्रिंटर है तो आप इसे वायरलेस कनेक्ट भी कर सकते हैं। आपको बस HP की Smart App को डाउनलोड करना होगा। इससे आप अपने स्मार्टफोन से ही प्रिंट, स्कैन और कॉपी कमांड दे सकते हैं। परफॉरमेंस के मामले में यह ऑल-इन-वन प्रिंटर निराश होने का मौका नहीं देता। अगर इसे वैल्यू फॉर मनी कहा जाए तो गलत नहीं होगा।