कैसे ब्लॉक करें Paytm अकाउंट:
1. फोन चोरी होने पर तुरंत 01204456456 नंबर पर कॉल करें।
2. निर्देशों का पालन करके चोरी हुए फोन के विकल्प का चयन करें।
3. अब अपने चोरी हुए फोन का नंबर दर्ज करें।
4. इसके अलावा आप पेटीएम की वेबसाइट पर जाएं।
5. इसके बाद 24×7 हेल्प पर टैप करें और ‘रिपोर्ट अ फ्रॉड’ टैब पर जाएं।
6. फिर नीचे हमें संदेश भेजें बटन पर टैप करें।
7. अब चोरी हुए फोन की एफआईआर की कॉपी या अकाउंट की ऑनरशिप का प्रमाण दर्ज करें।
8. इसके बाद पेटीएम आपके अकाउंट को ब्लॉक कर देगा।
कैसे ब्लॉक करें Google Pay अकाउंट:
1. फोन गुम होने पर तुरंत 18004190157 नंबर पर कॉल करें।
2. निर्देशों का पालन करके विशेषज्ञ से बात करने का विकल्प चुनें।
3. अब विशेषज्ञ से बात से बात करके अपना अकाउंट ब्लॉक करवा दें। ऐसा करने से आपका बैंक अकाउंट पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा।
कैसे ब्लॉक करें Phone Pe अकाउंट:
फोन पे अकाउंट को ब्लॉक करने का तरीका ऊपर बताए गए तरीकों की तरह है। आप 08068727374 या 02268727374 हेल्पलाइन नंबर पर करके अकाउंट को ब्लॉक कर सकते हैं।