अभी हाल में गूगल ने यूनाइटेड स्टेट्स पेटेंट एंड ट्रेडमार्क ऑफिस (USPTO) में Pixel Watch नाम के ट्रेडमार्क के लिए अप्लाई किया है। इस वॉच की लाइव इमेज संभावित डिजाइन के बारे में जानकारी मिली है। गूगल सर्च इंजन में जाकर आप इमेज देख सकते हैं और दावा किया जा रहा है कि यही Google Pixel Watch होगी। तस्वीरों में एक सर्कुलर डायल देखने को मिल रहा है जोकि कम से कम बेजल के साथ है। इसके बगल में एक फिजिकल बटन भी हो सकता है। फीचर्स की बात करें तो इसमें हार्ट रेट सेंसर के मिलने की संभावना है। इसके अलावा इसमें वियरओएस 3 की सुविधा मिलती है।
Pixel Watch को तीन वेरिएंट में उतारा जाएगा जिसमें GWT9R, GBZ4S और GQF4C (मॉडल नंबर) के साथ लिस्ट किया है। यह विभिन्न क्षेत्रों के लिए कई मॉडलों को संदर्भित कर सकता है। कोनेक्टिव्टी के लिए इसमें ब्लूटूथ v5.2 की सुविधा मिलेगी, स्मार्टवॉच को लेटेस्ट उपलब्ध वर्जन RWD7 के बजाय सॉफ्टवेयर वर्जन नंबर RWD5.211104.001 के साथ लिस्ट किया गया है।माना जा रहा है कि इसमें लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा।