बता दें कि Flipkart की Flipstart सेल और Amazon की Wow Salary Days सेल में कस्टमर्स को हर प्रोडक्ट पर अच्छा डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। Flipstart सेल में इलेक्ट्रॉनिक एक्सेसरीज से लेकर कई तरह के प्रोडक्ट्स पर 80 फीसदी तक का डिस्कांउट दिया जा रहा है। वहीं Amazon की Wow Salary Days सेल में 50 फीसदी तक का डिस्काउंट और अन्य ऑफर्स दिए जा रहे हैं।
Flipkart ने Flipstart सेल इसके लिए एक लैंडिंग पेज तैयार किया गया है। इस पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, Flipstart Days के दौरान यूजर्स को इलेक्ट्रॉनिक्स और एक्सेसरीज पर 80% तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं लैपटॉप्स पर 30% का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इयरफोन्स, वेयरेबल्स और कैमरा पर भी डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा नो कॉस्ट ईएमआई का भी ऑप्शन उपलब्ध है। मोबाइल एक्सेसरीज के अलावा एसी, टीवी और दूसरे प्रोडक्ट्स पर भी 50% तक की छूट मिलेगी।
Flipstart Days sale में यूजर्स को खाद्य और पेय पदार्थ (Food & Beverages) पर 70% तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा बच्चों की देखभाल (Baby Care Essentials) करने वाले प्रोडक्ट्स पर भी यूजर्स 70 फीसदी तक की छूट पा सकते हैं।
फ्लिपकार्ट की फ्लिपस्टार्ट सेल में यूजर्स को ग्रूमिंग और ब्यूटी प्रोडक्ट्स पर भी डिस्काउंट मिलेगा। सेल के दौरान यूजर्स ग्रूमिंग प्रोडक्ट्स पर 25% से 60% तक का डिस्काउंट पा सकते हैं। इसके अलावा कपड़े, फुटवियर, ब्यूटी प्रोडट्क्स, एक्सेसरीज, स्पोर्ट्स, फर्नीचर, होम डेकोर और डेली यूज की हर तरह की चीजों पर डिस्काउंट दिया जा रहा है।
Amazon पर भी Wow Salary Days चल रही है। यह सेल भी 3 दिसंबर तक के ही है। Amazon Wow Salary Days सेल में लैपटॉप और टैबलेट्स पर 30 फीसदी तक छूट मिलेगी। वहीं बड़े अप्लायंसेज और टीवी व हेडफोन पर 50 फीसदी तक छूट दी जा रही है।
Amazon Wow Salary Days में HP, Dell और Microsoft कंपनी के के लैपटॉप पर 30 फीसदी तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस सेल में माइक्रोसॉफ्ट सर्फेस लैपटॉप 3 के 13.5 इंच मॉडल को 90,990 रुपए में लिस्ट किया गया है। जबकि इसकी असली कीमत 98,999 रुपए है। डिस्काउंट के अलावा लैपटॉप्स पर 6 महीने तक नो-कॉस्ट ईएमआई ऑफर की जा रही है।
वहीं अमेजन की इस सेल में कई प्रोडक्ट्स पर 50 फीसदी तक की छूट भी मिल रही है। इस सेल में जाब्रा, बोट, सोनी, जेबीएल और दूसरे ब्रैंड के हेडफोन्स पर 50 फीसदी तक डिस्काउंट दिया जा रहा है। हेडफोन्स के अलावा बोट, जेबीएल और मी साउंडबार पर 30 फीसदी तक की छूट दी जा रही है। साथ ही प्रीमियम हेडफोन्स और स्पीकर्स पर नो-कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी उपलब्ध है। इसके अलावा एप्पल कंपनी के एयरपॉड्स प्रो को 4 हजार रुपए की छूट के साथ 20,990 रुपए में खरीद सकते हैं। सैमसंग गैलेक्सी बड्स+ को 8,990 रुपए में लिस्ट किया गया है।