bsnl का 18 रुपये वाला प्रीपेड प्लान:
बीएसएनएल के इस प्लान की वैधता 2 दिन की है। यूजर्स को इस प्लान में रोज 1 जीबी डेटा मिलेगा। यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे। अगर यूजर्स समय से पहले डेटा खत्म कर देते हैं तो उनके डेटा स्पीड को घटाकर 80 केबीपीएस कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें : Netflix की वीडियो या शोज करना चाहते हैं डाउनलोड, स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें ये तरीका
BSNL का 29 रुपये वाला प्रीपेड प्लान:
बीएसएनएल का यह प्रीपेड प्लान 5 दिन की समय सीमा के साथ आता है। इसमें आपको कुल 1 जीबी डेटा मिलेगा। आप किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर पाएंगे। हालांकि, इस रिचार्ज प्लान में एसएमएस की सुविधा नहीं मिलेगी।
100 रुपये से कम में मौजूद है ये शानदार रिचार्ज प्लान :
अगर आप अपने लिए 100 रुपये से कम कीमत वाले कॉलिंग प्लान की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए कंपनी का 99 रुपये वाला प्लान ठीक है। इस रिचार्ज प्लान की समय सीमा 22 दिन की है। इसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी। लेकिन इसमें आपको डेटा और SMS नहीं मिलेंगे।
पिछले साल लॉन्च हुए ये दो ब्रॉडबैंड प्लान्स :
आपको बता दें कि बीएसएनएल ने पिछले साल नवंबर में दो नए ब्रॉडबैंड प्लान पेश किए थे। इन प्लान्स की कीमत 999 और 1499 रुपये है। 999 रुपये वाले प्लान में आपको 200 एमबीपीएस की स्पीड से 3.3टीबी डेटा दिया जाएगा। इसके साथ ही प्लान में डिज्नी प्लस हॉटस्टार समेत अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। अब दूसरे ब्रॉडबैंड प्लान की बात करें तो इसमें आपको 400 एमबीपीएस की स्पीड के साथ 4 टीबी डेटा मिलेगा। साथ ही इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग सहित डिज्नी प्लस हॉटस्टार की सब्सक्रिप्शन दी जाएगी।