Boat Airdopes 111 की स्पेसिफिकेशन्स :
Boat Airdopes 111 में 13 एमएम का ड्राइवर है। इसमें टच कंट्रोल दिया गया है, जिससे कॉल पिक-कट से लेकर म्यूजिक तक कंट्रोल किया जा सकता है। इतना ही नहीं एक टच पर आपको इसमें मौसम, समाचार और नवीनतम क्रिकेट स्कोर तक की जानकारी मिलेगी। इसके अलावा बोट्स एयरडोप्स 111 में ब्लूटूथ 5.1 मिलेगा, जिसकी कनेक्टिविटी रेंज 10 मीटर है। इस ईयरफोन को स्मार्टफोन से लेकर लैपटॉप तक से कनेक्ट किया जा सकता है।
अब बैटरी की बात करें तो Boat Airdopes 111 में पावरफुल बैटरी दी गई है, जो सिंगल चार्ज में सात घंटे का प्लेबैक टाइम और चार्जिंग केस में 28 घंटे का बैकअप प्रदान करती है। इसमें चार्जिंग के लिए यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। इसके अलावा ईयरफोन्स को गूगल असिस्टेंट और सिरी समेत इंस्टा वेक एन पेयर तकनीक का सपोर्ट मिलेगा। इस ईयरबड्स का वजन 50 ग्राम है।
Boat Airdopes 111 की कीमत :
Boat Airdopes 111 ईयरबड्स अमेजन इंडिया पर 1,499 रुपये और फ्लिपकार्ट पर 1,299 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। इस ईयरबड्स को स्नो व्हाइट, कार्बन ब्लैक, ओशन ब्लू और सेंड पर्ल कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।
बता दें कि कंपनी ने हाल ही में बोट एयरडोप्स 181 ईयरबड्स को भारत में पेश किया था। इसकी कीमत 1499 रुपये है। यह डिवाइस बोल्ड ब्लू, कार्बन ब्लैक, कूल ग्रे और व्हाइट कलर में उपलब्ध है। इसे अमेजन और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।