script7000 रुपये से कम में आते हैं ये लंबी बैटरी वाले स्मार्टफोन, बड़े डिस्प्ले के साथ मिलेगी दमदार परफॉरमेंस | Best Smartphones under 7000 in August 2022 india with long battery life | Patrika News
गैजेट

7000 रुपये से कम में आते हैं ये लंबी बैटरी वाले स्मार्टफोन, बड़े डिस्प्ले के साथ मिलेगी दमदार परफॉरमेंस

यहां आपको 7000 रुपये से कम कीमत में आने वाले कुछ बेस्ट फोन्स की जानकारी दे रहे हैं जोकि आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकते हैं।

Aug 13, 2022 / 01:14 pm

Bani Kalra

best_smartphones_under_7000.jpg

Best Smartphones under 7000

देश में बजट स्मार्टफोन की डिमांड हमेशा से ही रही है। यह सेगमेंट स्टूडेंट्स को खूब पसंद आता है। इस समय 7000 रुपये से कम कीमत वाले फोन भी खूब ऑप्शन में हैं। इसे एंट्री लेवल सेगमेंट भी कहते हैं। अगर आप भी एक ऐसा ही फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां आपको 7000 रुपये से कम कीमत में आने वाले कुछ बेस्ट फोन्स की जानकारी दे रहे हैं जोकि आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकते हैं।

infinix.jpg


Infinix Smart 6 HD (कीमत: 6799 रुपये)

Infinix ने हाल ही में अपना नया बजट स्मार्टफोन Smart 6 HD को पेश किये है। कम कीमत और शानदार फीचर्स के दम पर यह लोगों को खूब पसंद आ रहा है। नए Infinix Smart 6 Plus में 6.82 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया है जिसका ब्राइटनेस 440 NITS है और यह इस प्राइस में सबसे ज्याद भी है। परफॉरमेंस के लिए इसमें Helio G25 प्रोसेसर दिया है और यह फोन Google’s Android 12 (Go Edition) पर काम करता है। यह फोन 3GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ है, स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। इसमें 3 GB वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट मिलता है। नए Infinix Smart 6 Plus में 5000mAh की बैटरी लगी है। सेफ्टी के लिए इफ फोन में fingerprint sensor दिया है। फोटो और वीडियो के लिए इस फोन में 8MP Dual रियर कैमरा दिया है इसके अलावा इसमें ड्यूल LED फ़्लैश के साथ 5MP का कैमरा सेटअप मिलता है। बेसिक फोटो शूट के लिए कैमरा अच्छा है। इस फोन से आप HD वीडियो शूट कर सकते हैं। इसमें HDR mode, Time-lapse, AI 3D beauty mode और Panorama mode जैसे फीचर्स मिलते हैं। अमेजन और फ्लिप्कार्ट पर इसकी कीमत सिर्फ 6799 रुपये है।

remdi.jpg


Redmi 9A Sport (कीमत: 6999 रुपये)

Redmi 9A Sport एक बढ़िया स्मार्टफोन है जोकि अपनी लंबी बैटरी के लिए जाना जाता है। इस फोन में वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच के साथ 6.53 इंच का HD+ एलसीडी डिस्प्ले मिलता है। Redmi 9A Sport फोन P2i कोटिंग के साथ आता है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक Helio G25 प्रोसेसर दिया है। इस फोन में आपको 3GB तक रैम की सुविधा मिलती है।यह एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 12 पर चलता है। स्मार्टफोन में 3.5mm ऑडियो जैक और चार्जिंग के लिए एक माइक्रो-यूएसबी पोर्ट मिलता है। फोटो और वीडियो के लिए इस फोन में 13 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 10W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन AI फेस अनलॉक को भी सपोर्ट करता है।

nokia_c01_plus.jpg

 

Nokia C01 Plus (कीमत: 6,299 रुपये से शुरू)

Nokia का C01 Plus स्मार्टफोन एक अच्छा ऑप्शन है, इस फोन में 5.45 इंच का एचडी+ (720×1,440 पिक्सल) डिस्प्ले है। फोन में 1.6GHz ऑक्टा-कोर Unisoc SC9863a SoC प्रोसेसर दिया है । यह फोन एंड्राइड 11 (Go) एडिशन पर काम करता है। फोन में 3000mAh की बैटरी दी गई है। इंटरनल मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। डुअल-सिम (नैनो) Nokia C01 Plus Android 11 (Go Edition) पर चलता है। नए Nokia C01 Plus स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसके अलावा इसके फ्रंट में 2MP का कैमरा दिया गया है।इस नए डिवाइस में बॉयोमेट्रिक फेस अनलॉक फीचर की भी सुविधा मिलती है। कीमत की बात करें तो इसके 2GB+16GB वेरिएंट की कीमत 6,299 रुपये है जबकि 2GB+32GB वेरिएंट की कीमत 6,799 रुपये है।

Hindi News / Gadgets / 7000 रुपये से कम में आते हैं ये लंबी बैटरी वाले स्मार्टफोन, बड़े डिस्प्ले के साथ मिलेगी दमदार परफॉरमेंस

ट्रेंडिंग वीडियो