गैजेट

12000 से कम कीमत वाले ते हैं सबसे लेटेस्ट स्मार्टफोन, फुल चार्ज पर 3 दिन बिना रुके करें बात

हम आपके लिए 10 हजार से कम कीमत वाले कुछ शानदार फोन लेकर आये हैं जोकि हाल ही में लॉन्च हुए हैं और इनमें बढ़िया डिजाइन तो देखने को मिलता ही है साथ ही इनके फीचर्स भी जबरदस्त हैं।

Dec 16, 2022 / 03:38 pm

Bani Kalra

Best Smartphones under 12000: बजट स्मार्टफोन भारत में सबसे ज्यादा बिकते हैं। नए-नए मॉडल्स के आने से इस सेगमेंट को काफी मजबूती मिली है। डेली यूज़ के लिए ये फोन्स अच्छे साबित हो सकते हैं क्योंकि इनमें 5000mAh तक की बड़ी बैटरी भी लगी है। फोटोग्राफी के लिहाज से भी आपने इन्हें बेहतर ऑप्शन के रूप में देख सकते हैं। यहां हम आपके लिए 10 हजार से कम कीमत वाले कुछ शानदार फोन लेकर आये हैं जोकि हाल ही में लॉन्च हुए हैं और इनमें बढ़िया डिजाइन तो देखने को मिलता ही है साथ ही इनके फीचर्स भी जबरदस्त हैं। आइये जानते हैं बजट में आने वाले ये लेटेस्ट स्मार्टफोन के बारे में…

 

Samsung Galaxy M04

हाल ही में आया सैमसंग का यह फोन अब बिक्री के लिए उपलब्ध है। Samsung Galaxy M04 स्मार्टफोन को दो स्टोरेज वैरियंट में लॉन्च किया है। इसके 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत 8,499 रुपये रखी गई है। जबकि फोन के टॉप वैरियंट 4GB रैम 128GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत 9499 रुपये है। यह फोन Sea Glass Green और Shadow Blue कलर ऑप्शन में मिलेगा। कैमरा की बात करें तो नए Samsung Galaxy M04 में 13MP+2MP dual rear camera दिया है जबकि इसके फ्रंट में 5MP का फ्रंट कैमरा दिया है जोकि बढ़िया क्वालिटी की फोटो क्लिक कर सकता है। प्रोसेसर की बात करें तो स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर मीडियाटेक हीलियो P35 प्रोसेसर उपयोग हुआ है। इस फोन में Face Unlock की भी सुविधा आपको मिलेगी।

 

Tecno Pova 4

बजट सेगमेंट में नया Tecno Pova 4 स्मार्टफोन काफी अच्छा ऑप्शन है। Tecno Pova 4 के 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। इस फोन को आप Cryolite Blue, Uranolith Grey और Magma Orange कलर ऑप्शन में चुन सकते हैं। Tecno Pova 4 में आपको 6.82 इंच का एचडी+ LCD डिस्प्ले मिलता है, जोकि 90Hz रिफ्रेश रेट से लैस है। परफॉरमेंस के लिए फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G99 प्रोसेसर है जोकि माली G57 जीपीयू के साथ आता है। इसमें 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलता है। इसके अलावा इस हैंडसेट में 5GB वर्चुअल रैम फीचर भी दिया गया है। यह स्मार्टफोन Android 12 पर आधारित HiOS 12 पर काम करता है। इसके अलावा फोन में 18W फास्ट चार्जिंग के साथ 6000mAh की बैटरी दी गई। इस स्मार्टफोन में डुअल-रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें एआई लेंस और एक एलईडी फ्लैश के साथ 50MP प्राइमरी शूटर मिलता है। इसके अलाबा इसके फ्रंट में 8MP कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन Android 12 पर आधारित HiOS 12 पर काम करता है।

Nokia C31

हाल ही में नया Nokia C31 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हुआ है। Nokia C31 के 3GB+32GB वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है जबकि Nokia C31 4GB+64GB वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है। यह फोन Charcoal, Mint और Cyan कलरकलर ऑप्शन में मिलेगा। इस फोन में 6.7 HD+ Display दी गई है। इस फोन में AI Powered बैटरी दी गई है जोकि 3 दिन का बैटरी लाइफ देती है। यह फोन IP52 प्रोटेक्शन के साथ आता है।फोटो और वीडियो के लिए इस नए नोकिया C31 में 13MP+2MP+2MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, इसके अलावा इसके फ्रंट में 5MP का कैमरा दिया है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में Unisoc processor दिया है। microSD कार्ड की मदद से इसके स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं। बैटरी की बात करें तो इसमें 5,050mAh battery लगी है। कंपनी का दावा है, इसमें लगी AI-powered टेक्नोलॉजी से लैस और बैटरी लाइफ भी ज्यादा रहती है।

Hindi News / Gadgets / 12000 से कम कीमत वाले ते हैं सबसे लेटेस्ट स्मार्टफोन, फुल चार्ज पर 3 दिन बिना रुके करें बात

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.