scriptiPhone 14 series, Watch 8 और Watch SE की सेल शुरू, मिल रहे हैं कई बड़े ऑफर्स | Apple iPhone 14 series, Watch 8 and Watch SE now on sale with big offers | Patrika News
गैजेट

iPhone 14 series, Watch 8 और Watch SE की सेल शुरू, मिल रहे हैं कई बड़े ऑफर्स

भारत में iPhone 14 series, Watch Series 8 और Apple Watch SE की सेल शुरू हो गई है और कंपनी ने ग्राहकों को कई अच्छे ऑफर्स भी दिए हैं

Sep 18, 2022 / 01:09 am

Bani Kalra

iphone_14_for_sale.jpg

iPhone 14 series


एप्पल (Apple) ने हाल ही में भारत में अपनी नई आईफ़ोन सीरीज 14 (iPhone 14 Series ) को लॉन्च किया था, इस सीरिज में iPhone 14, iPhone 14 Pro, iPhone 14 Max, और iPhone 14 Pro Max शामिल है। 16 सितम्बर से इस सीरीज की सेल शुरू हो चुकी है। इतना ही नहीं Apple Watch Series 8 और Apple Watch SE भी बिक्री के लिए हैं। ग्राहक आईफोन 14 सीरीज और नई एप्पल वाच को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और एपल स्टोर्स से ख़रीद सकते हैं।

 

ऑफर्स भी हैं खास

iPhone 14 Series की सेल शुरू होते ही कंपनी ने काफी बढ़िया ऑफर्स भी ग्राहकों को दिए हैं। इन फोन्स की खरीदार 16,500 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। इसके अलावा HDFC बैंक के क्रेडिट पर 6,000 रुपये तक का इंस्टेंट कैशबैक और नो-कॉस्ट EMI का भी फायदा आपको मिलेगा। iPhone 14 की खरीद पर HDFC बैंक के क्रेडिट पर 5,000 रुपये का कैशबैक और एक्सचेंज ऑफर भी मिल जाएगा। वहीं iPhone 14 Pro पर 4,000 रुपये और iPhone 14 Pro Max की खरीद पर भी 4,000 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा। बात Apple Watch Series 8 और Apple Watch SE पर मिलने वाले ऑफर्स की करें तो कस्टमर्स को 3000 रुपये का कैशबैक और Apple Watch SE पर 2,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा।

 


Apple watch 8 series और watch SE के फीचर्स

Watch 8 सीरीज के फीचर्स की बात करें में आपको दो टेंपरेचर सेंसर मिलता है। इसके साथ ही यह वॉच वॉटरप्रूफ, डस्टप्रूफ, फॉल डिटेक्शन और क्रेक प्रूफ का फीचर भी मिल जाता है। अन्य फीचर्स की बात करे तो इसमें पीरियड साइकिल ट्रैकर,क्रैश डिटेक्शन,एमरजेंसी अलर्ट और फॉल डिटेक्शन का भी फीचर मिल जाता है।

 

iPhone 14 के फीचर्स

iPhone 14 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.1 इंच का सुपर रेटीना XDR डिस्प्ले मिलता है। यह फोन ऑलवेज ऑन डिस्प्ले के साथ आता है। फोटो और वीडियो के लिए इस फोन में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेटअप और 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल जाता है। इसके अलावा इसमें A15 बायोनिक प्रोसेसर और 5 Core GPU कोर जीपीयू से भी लैस मिल जाता है।

 

 

iPhone 14 pro और iPhone 14 pro Max के फीचर्स

ये दोनों ही मॉडल कफी जबरदस्त है फीचर्स वाले फोन हैं। iPhone 14 pro के साथ 6.1 इंच की सुपर रेटीना XDR डिस्प्ले मिल जाएगा तो iPhone 14 pro Max 6.7 इंच की सुपर रेटीना XDR डिस्प्ले और कैमरा की बात की जाए तो दोनों फ़ोन में A16 चिपसेट और 48 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप मिल जाता है और साथ दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस से लैस मिलेगा। सेल्फी या वीडियो कॉल के लिए आपको 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मिल जाता है। दोनों फोन्स में सैटेलाइट कनेक्टिविटी और ई-सिम का फीचर मिलता है।

 

Hindi News / Gadgets / iPhone 14 series, Watch 8 और Watch SE की सेल शुरू, मिल रहे हैं कई बड़े ऑफर्स

ट्रेंडिंग वीडियो