scriptआपका बैंक अकाउंट हो जाएगा एकदम खाली! अपने Smartphone से तुरंत हटाएं ये 4 Android Apps | Alert you bank account will be drain fast remove theses 4 android Apps | Patrika News
गैजेट

आपका बैंक अकाउंट हो जाएगा एकदम खाली! अपने Smartphone से तुरंत हटाएं ये 4 Android Apps

जिन चार ऐप्स में मालवेयर पाया गया है उन्हें एक ही ऐप डेवलपर ने बनाया है और यह गूगल प्ले स्टोर पर सर्टिफाइड भी हैं। इन ऐप्स को एक मिलियन से भी ज़्यादा लोगो ने डाउनलोड किया हुआ है। साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट की माने तो इन ऐप्स में Android/Trojan.HiddenAds शामिल हैं…

Nov 07, 2022 / 01:48 pm

Bani Kalra

एच3एन 2 वायरस ने बढ़ाई चिंता

एच3एन 2 वायरस ने बढ़ाई चिंता

Virus Alert: जब से स्मार्टफोन हमारी लाइफ में आया है तब से हमारा ध्यान समय इसी पर गुजरता है। हम अपने फोन में कई तरह की apps का इस्तेमाल भी करते हैं, जिसकी वजह से लेन-देन आसान हो गया है। लेकिन कुछ ऐसी भी Apps मौजूद जो हर समय अपको ठगने में लगी रहती हैं। हर एंड्रॉइड स्मार्टफोन में आपको गूगल प्ले स्टोर मिल जाएगा,जिसका इस्तेमाल हम ऐप्स को डाउनलोड और टाइम-टू-टाइम अपडेट करने के लिए भी करते हैं।

हालांकि गूगल प्ले स्टोर पर कई तरह के सिक्योरिटी वॉल्स है,लेकिन इनके होने पर भी कई ऐप्स में मालवेयर घुस जाता है और आप जब उन ऐप्स को डाउनलोड करते हैं तो वो आपके स्मार्टफोन को नुकसान पहुंचाते है। हाल ही में गूगल प्ले स्टोर पर ऐसे ही चार ऐप्स को ढूढ़ा गया है,जिनमें सीक्रेट हाइडिंग मालवेयर पाया गया है।



आपको बता दें कि जिन चार ऐप्स में मालवेयर पाया गया है उन्हें एक ही ऐप डेवलपर ने बनाया है और यह गूगल प्ले स्टोर पर सर्टिफाइड भी हैं। इन ऐप्स को एक मिलियन से भी ज़्यादा लोगो ने डाउनलोड किया हुआ है। साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट की माने तो इन ऐप्स में Android/Trojan.HiddenAds शामिल हैं और इन ऐप्स के डाउनलोड होने के 72 घंटों बाद ही ट्रोजन एक्टिव हो जाता है और आपका पर्सनल डेटा चुराना शुरू कर देता है,जिसका गलत इस्तेमाल भी किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: जब बजट हो 25,000 से कम तो ये Laptop बन सकते हैं आपकी पसंद, जानिए फीचर्स


ट्रोजन वायरस इन Apps में मिला

अब आपको बतातें हैं कि किन ऐप्स में मिला ये ख़तरनाक ट्रोजन मालवेयर, जो आपका डाटा चुराता है। सबसे पहले आता है Bluetooth Auto Connect ऐप, जिसको करीब 10 लाख लोगो ने डाउनलोड किया हुआ है। फिर Bluetooth App Sender, जिसको भी करीब 50 हज़ार डाउनलोड मिले हुए हैं।

इसके साथ ही Driver: Bluetooth, Wi-Fi, USB, जिसके 10,000 लोगो ने अपने फ़ोन पर डाउनलोड किया हुआ है और आखिरी में Mobile transfer: smart switch, जिसे करीब 1 हज़ार लोगो ने डाउनलोड किया हुआ है। अगर आपके स्मार्टफोन में भी इनमें से कोई भी ऐप मौजूद है, तो उसे तुरंत डिलीट कर दीजिए।

इन पर भी डालें नज़र

इन चार ऐप्स के अलावा कंप्यूटर सपोर्ट फर्म ने भी 5 ऐसी एंड्रॉइड ऐप्स बताई हैं, जिन्हें आपको अपने फोन से हटा देनी चाहिए। उन ऐप्स में My Finances Tracker, File Manager Small, Lite, Zetter Authentication, Codice Fiscale 2022 और Recover Audio, Images & Videos शामिल है।

Hindi News / Gadgets / आपका बैंक अकाउंट हो जाएगा एकदम खाली! अपने Smartphone से तुरंत हटाएं ये 4 Android Apps

ट्रेंडिंग वीडियो