scriptWiFi से कनेक्ट होने के बाद भी फोन में नहीं चल रहा है Internet, न हो परेशान, इन आसान तरीकों से करें ठीक | 4 Ways to fix Internet is not working in phone even connect with wifi | Patrika News
गैजेट

WiFi से कनेक्ट होने के बाद भी फोन में नहीं चल रहा है Internet, न हो परेशान, इन आसान तरीकों से करें ठीक

WiFi नेटवर्क में आ रही समस्या से बहुत परेशान हो गए हैं। इस समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आपको नीचे कुछ टिप्स मिलेंगे, जो आपके बहुत काम आएंगे और आपको वाई-फाई की समस्या का निजात मिलेगा।

Feb 18, 2022 / 04:19 pm

Ajay Verma

wifi.jpg

WiFi

कोरोना काल में WiFi का इस्तेमाल तेजी से बढ़ा है। हालांकि, इस दौरान लोगों को अजीब समस्या का सामना करना पड़ा है, जिसमें फोन वाई-फाई नेटवर्क से जुड़ा तो होता है लेकिन इंटरनेट काम नहीं करता है। इससे ऑनलाइन कार्य करने में काफी परेशानी आती है। यदि आप भी इस समस्या का सामना कर रहे हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम आपको यहां कुछ तरीकों की जानकारी देंगे, जिनकी सहायता से आप वाई-फाई नेटवर्क में आ रही समस्या को ठीक कर पाएंगे।


डिस्कनेक्ट करके दोबारा कनेक्ट करें WiFi:

वाई-फाई कनेक्ट होने के बाद भी आपके फोन में इंटरनेट काम नहीं कर रहा है तो आप सबसे पहले वाई-फाई को फोन से डिस्कनेक्ट करें। इसके बाद दोबारा वाई-फाई को कनेक्ट करें। इससे वाई-फाई में आ रही समस्या ठीक हो जाएगी और आप पहले की तरह फोन में इंटरनेट का इस्तेमाल कर पाएंगे।

ये भी पढ़ें: WhatsApp खुद-ब-खुद आए मैसेज का देगा रिप्लाई, नहीं पड़ेगी टाइप करने की जरूरत, बस कर दें ये सेटिंग

फॉरगेट WiFi नेटवर्क करें:

वाई-फाई नेटवर्क पर आ रही समस्या को फॉरगेट वाई-फाई करके ठीक किया जा सकता है। इसके लिए आप सबसे पहले फोन की सेटिंग में जाकर वाई-फाई सेक्शन में जाएं। यहां फॉरगेट ऑप्शन पर टैप करें। इसके बाद दोबारा वाई-फाई नेटवर्क सर्च करें। अब पासवर्ड डालकर दोबारा वाई-फाई नेटवर्क को फोन से कनेक्ट करें। इससे वाई-फाई में आ रही समस्या को ठीक हो जाएगी।

Router सेटिंग करें चेक:

कई बार राउटर आई खामी की वजह से भी वाई-फाई ठीक से काम नहीं करता है। ऐसे में आप राउटर को रिस्टार्ट करके वाई-फाई नेटवर्क में आ रही समस्या को ठीक कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: भारतीय बाजार में उपलब्ध हैं ये सबसे सस्ते AC, चंद मिनटों में आपके घर को कर देंगे ठंड़ा, शुरुआती कीमत 18,990 रुपये

DNS सर्वर में करें बदलाव:

DNS सर्वर वेबसाइट लिंक को IP एड्रेस में बदलता है। यदि वाई-फाई से कनेक्ट होने के बावजूद आपके एंड्रॉइड फोन पर इंटरनेट काम नहीं कर रहा है, तो यह आपके इंटरनेट सेवा प्रदाता के डोमेन सर्वर में आ रही समस्या की वजह से हो सकता है। आप डीएनएस में बदलाव करके वाई-फाई में आ रही समस्या को ठीक कर सकते हैं।

Hindi News / Gadgets / WiFi से कनेक्ट होने के बाद भी फोन में नहीं चल रहा है Internet, न हो परेशान, इन आसान तरीकों से करें ठीक

ट्रेंडिंग वीडियो