रोड्री ने पिछले सीजन में मैनचेस्टर सिटी के लिए 50 मैचों में 9 गोल किए और 14 असिस्ट किया। इस वजह से उन्हें रियल मैड्रिड के खिलाड़ियों जूड बेलिंघम और विनीसियस जूनियर पर बढ़त मिली। वह यह प्रतिष्ठित पुरस्कार हासिल करने वाले मैनचेस्टर सिटी के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
वहीं, बार्सीलोना को स्पेनिश लीग, स्पेनिश कप और चैंपियंस लीग जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए महिला फुटबॉलर ऐताना बोनमती को इस पुरस्कार के लिए चुना गया। बोनमती ने लगातार दूसरी बार यह पुरस्कार जीता है।उन्होंने नॉर्वे की कैरोलिन ग्राहम हैनसेन और स्पेन की सलमा पारलुएलो को पछाड़कर यह उपलब्धि हासिल की। बार्सिलोना के तीनों खिलाड़ी शीर्ष तीन स्थान पर रहे।
बोनमती ने पुरस्कार जीतने के बाद कहा, यह अकेले हासिल नहीं किया जा सकता। मैं बहुत भाग्यशाली हूं। मेरे आसपास ऐसे खिलाड़ी हैं, जो मेरा हरदिन बेहतर बनाते हैं। उन्होंने अपने सहयोगियों की सराहना करते हुए कहा कि आपके बगैर हमें इतनी सफलता नसीब नहीं होती।