जुवेंतस के लिए 18वें मिनट में किया गोल-
जुवेंतस स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मेजबान टीम के लिए मैच का एकमात्र गोल रोनाल्डो ने 18वें मिनट में छह गज के बॉक्स के भीतर से किया। मैच में जुवेंतस ने 64 प्रतिशत बॉल पोजेशन रखा और गोल की ओर कुल 21 शॉट लगाए। दूसरे हाफ में जेनोआ वापसी करने में कामयाब रहा।
जुवेंतस प्वाइंट टेबल में नंबर वन पर-
67वें मिनट में डेनियल बेस्सा ने हेडर के जरिए मेहमान टीम के लिए बराबरी का गोल किया। इस ड्रॉ के बावजुद मौजूदा चैम्पियन जुवेंतस तालिका में 25 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर बना हुआ है।