भारत को ऐसे होगा पाकिस्तान की जीत से फायदा
पाकिस्तान वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस से पूरी तरह बाहर है लेकिन वह साउथ अफ्रीका को दोनों टेस्ट में हराकर भारत की राह को आसान कर सकती है। पाकिस्तान अगर दोनों मैच जीत लेता है तो साउथ अफ्रीका का जीत प्रतिशत 52.78 हो जाएगा और टीम इंडिया दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगी। इसके बाद अगर भारतीय टीम मेलबर्न में हारकर सिडनी में जीत जाती है तो उनका जीत प्रतिशत 55.26 होगा, जो साउथ अफ्रीका से बेहतर रहेगा।
श्रीलंका के पास सिर्फ एक राह
साउथ अफ्रीका की दोनों हार उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस से बाहर कर देगी। अब रेस में श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया बच जाएंगी। टीम इंडिया का फाइनल में जगह पक्का हो जाएगा। इसके बाद श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के नतीजे से दूसरी टीम का फैसला होगा। सीरीज 1-1 से बराबरी पर रहती है तो श्रीलंका की टीम बाहर हो जाएगी और भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। श्रीलंका को फाइनल में पहुंचने के लिए दोनों टेस्ट मैच जीतने होंगे। ऐसे में वे अपने घर में कंगारुओं को हर हाल में हराने की कोशिश करेगी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 11 जून 2025 से लॉर्ड्स में खेला जाएगा।