राजस्थानी लहसुन चटपटी चटनी बनाने की विधि
सामग्री:-लहसुन की कलियां,
-कुछ टुकड़ा अदरक (कटा हुआ),
-हरी मिर्च (स्वाद अनुसार),
-1 चम्मच जीरा,
-1 छोटा चम्मच राई,
-हल्दी पाउडर,
-धनिया पाउडर,
-नमक (स्वाद अनुसार),
-नींबू का रस,
-शक्कर (स्वाद अनुसार),
-सरसों का तेल,
-1 कप पानी (जरूरत अनुसार)
ध्यान रहे कि आप सारी सामग्री को अपनी जरूरत के अनुसार उपयोग करें ताकि चटनी का स्वाद उभर कर आए।
सबसे पहले मिक्सी की मदद से लहसुन और हरी मिर्च को अच्छे से पीस लें। फिर कढ़ाई में सरसों का तेल गरम कर लें और उसमें जीरा और राई डालें। इन मसालों को हल्का सा तड़कने दें। अब, इसमें पिसी हुई लहसुन, अदरक और हरी मिर्च डालें। इन्हें अच्छे से भूनें, ताकि लहसुन का कच्चापन निकल जाए और उसका स्वाद पूरी तरह से उभर कर आए। फिर, इसमें हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर और शक्कर डालकर अच्छे से मिला लें। अब, पानी डालकर चटनी को अच्छे से पकने दें, ताकि सभी मसाले और लहसुन की कलियां अच्छे से मिल जाएं। चटनी को गाढ़ा होने तक पकाएं। जब चटनी सही कंसिस्टेंसी में आ जाए, तो इसमें नमक और नींबू का रस डालें। अच्छे से मिक्स करके गैस बंद कर दें। अब, राजस्थान का स्वाद से भरपूर लहसुन की चटनी तैयार है। इसे ठंडा कर के टाइट कंटेनर में डालकर रखें और इसे परांठे, खिचड़ी, दाल-चावल, या किसी भी स्नैक के साथ खाएं और आनंद लें।