scriptबहन के घर में सो रहे भाई की गोली मारकर हत्या | Youth shot gun death in khairgarh firozabad | Patrika News
फिरोजाबाद

बहन के घर में सो रहे भाई की गोली मारकर हत्या

— फिरोजाबाद के थाना खैरगढ़ क्षेत्र का मामला, पुलिस मामले की जांच में जुटी।

फिरोजाबादMay 17, 2021 / 12:57 pm

arun rawat

Murder

Murder

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में हमलावरों ने बहन के घर आए भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। इस घटना को लेकर पुलिस ने परिजनों और आस—पास के लोगों से भी बात की है।
यह भी पढ़ें—

पंचायत चुनाव की रंजिश को लेकर फायरिंग में एक महिला की मौत, तीन घायल

यह था पूरा मामला
थाना दन्नाहार मैनपुरी के औरंगामंडल निवासी पुष्पेन्द्र रविवार शाम को अपनी बहन को उसकी ससुराल थाना खैरगढ़ क्षेत्र के नगला रामकिशन निवासी जीजा धर्मेन्द्र के यहां छोड़ने आया था। खाना खाने और बातचीत में काफी समय होने के कारण वह रात्रि में बहन के घर पर ही रुक गया था। रात्रि को वह बाहर के कमरे में पड़े तख्त पर सोने के लिए चला गया। गर्मी होने के कारण कमरे का जंगला खोल लिया था।
यह भी पढ़ें—

इस शहर में आरएसएस ने कोविड मरीजों के लिए तैयार कराया 20 बेड का आइसोलेशन वार्ड, मिलेंगी यह सुविधाएं

जंगले में से मारी गोली
रात्रि में किसी समय अज्ञात हमलावरों ने जंगले में से पुष्पेन्द्र को गोली मार दी। गोली मारने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। आवाज सुनकर बहन और जीजा भी जाग गए। उन्होंने पुष्पेन्द्र को अस्पताल ले जाने का प्रयास किया लेकिन जब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी होने पर सोमवार सुबह पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। इस मामले में पुलिस का कहना है कि घटना को लेकर जानकारी की जा रही है।

Hindi News / Firozabad / बहन के घर में सो रहे भाई की गोली मारकर हत्या

ट्रेंडिंग वीडियो