15 से 20 हजार में बेचते थे
एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए बाइक चोरों ने पूछताछ में बताया कि चोरी की बाइकों को 15 से 20 हजार में बेच देते थे। उसके बाद पैसों से शौक मौज करते थे। उनके टारगेट पर नए और कीमती दो पहिया वाहन रहते थे। इनके पास से मास्टर की, तमंचा और कारतूस भी बरामद हुए हैं। पकड़े गए आरोपियों के नाम अखिलेश पुत्र श्रीनिवास यादव निवासी गोशपुरा थाना शिकोहाबाद, संजू यादव पुत्र सतेन्द्र यादव निवासी नंगला नया थाना शिकोहाबाद और विकास यादव पुत्र सुभाष यादव निवासी मोहल्ला ठारपूठा थाना रामगढ फिरोजाबाद हैं। इस गैंग का मास्टरमाइंड अजेन्द्र पुत्र श्रीनिवास निवासी गोशपुरा है जो अभी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। एसएसपी ने पुलिस टीम को 20 हजार रुपए की नगद धनराशि देकर पुरस्कृत किया है।