फिरोजाबाद जिले की तहसीलों व विभिन्न थानों को छावनी बना दिया गया है। चप्पे—चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात है। शहर की शांति व्यवस्था में किसी प्रकार का व्यवधान पैदा न हो इसलिए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। शनिवार को सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने वाला है। जिसे लेकर काफी निगरानी की जा रही है। पुलिस ने अपने सूचना तंत्र को मजबूत कर दिया है। वहीं प्रशासनिक स्तर के अधिकारियों ने भी तहसीलों पर अधिकारियों को तैनात कर दिया गया है।
डीएम चन्द्र विजय ने जिले भर की शराब की दुकानों को बंद करने के आदेश कर दिए हैं। डीएम ने निर्देश दिए हैं कि जिले भर में एक भी शराब की दुकान आज नहीं खुलेगी। विद्यालय पूरी तरह बंद रहेंगे। किसी भी स्थान पर एक साथ भीड़ एकत्रित नहीं होगी। पुलिस की टीम सड़कों पर निगरानी करती रहेगी।