scriptWorld Animal Day: इस जिले में गौ वंश के संरक्षण के लिए होगा ये काम, पढ़िए पूरी रिपोर्ट | Gaushala will be built for cow protection in this district | Patrika News
फिरोजाबाद

World Animal Day: इस जिले में गौ वंश के संरक्षण के लिए होगा ये काम, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

– कैबिनेट मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने फिरोजाबाद के टूंडला में गौशाला खोले जाने को लेकर की थी घोषणा।

फिरोजाबादOct 04, 2018 / 06:51 pm

अमित शर्मा

Gaushala

Gaushala

फिरोजाबाद। सड़कों पर आवारा रूप से घूमने वाले गौ वंश के संरक्षण को लेकर योगी सरकार में पशु धन, लघु सिंचाई व मत्स्य विभाग के मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने गौशाला खुलवाए जाने की घोषणा की है। इसके लिए प्रशासन द्वारा जगह भी निर्धारित कर ली गई है। हालांकि अभी तक उस पर कार्य प्रारंभ नहीं हो सका है लेकिन माना जा रहा है आने वाले दो माह के अंदर इस पर कार्य प्रारंभ हो सकता है। गौशाला को लेकर जिले भर के लोगों को काफी उम्मीदें हैं। इस जिले भर में एक भी सरकारी गौशाला नहीं है। ऐसे में यदि गौशाला खुलती है तो काफी हद तक किसानों को राहत मिलेगी।
सड़कों पर नहीं घूमेंगे गौवंश
कैबिनेट मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने कहा था कि सड़कों पर आवारा रूप से घूमने वाले गौवंश से लोग और किसान परेशान हैं। सड़कों पर आए दिन हादसे हो रहे हैं। ऐसे में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में गौवंश के संरक्षण को लेकर सरकार गंभीर है। गौवंश को लेकर वृहद स्तर पर गौशाला का आयोजन किया जाएगा। जिसमें गौवंश को संरक्षित किया जाएगा। सड़कों पर घूमने वाले गौवंश के लिए एक स्थान चिन्हित होगा जहां गौवंश को आराम से रखा जा सकेगा।
नारखी क्षेत्र में बनेगी गौशाला
गौशाला का निर्माण टूंडला तहसील और नारखी थाना क्षेत्र में कराया जाना प्रस्तावित है। गौशाला के लिए प्रशासन द्वारा जगह तो चिन्हित कर ली गई है लेकिन उस पर अभी तक कार्य प्रारंभ नहीं हो सका है। हाल ही में आए कैबिनेट मंत्री ने आगामी दो माह में गौशाला का निर्माण कार्य शुरू कराए जाने की बात कही थी। अब देखना यह होगा कि गौशाला का निर्माण कब से प्रारंभ हो पाएगा। गौशाला बनने के बाद काफी हद तक राहगीरों, किसानों को लाभ मिलेगा।

Hindi News / Firozabad / World Animal Day: इस जिले में गौ वंश के संरक्षण के लिए होगा ये काम, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो