scriptप्लास्टिक का आधार रखने वालों के लिए बुरी खबर, लीक हो सकती हैं सभी जानकारी | UIDAI said that plastic and laminated aadhar card is not valid | Patrika News
फाइनेंस

प्लास्टिक का आधार रखने वालों के लिए बुरी खबर, लीक हो सकती हैं सभी जानकारी

UIDAI ने कहा प्लास्टिक आधार कार्ड नहीं है मान्य
लीक हो सकती है कार्डधारक की जानकारी

Sep 05, 2019 / 01:08 pm

Shivani Sharma

aadhar card

without aadhar card no entry in village of madhya pradesh

नई दिल्ली। इस समय हमारे देश में लगभग सभी लोगों के पास आधार कार्ड है। बिना आधार कार्ड के आज के समय में कोई भी काम नहीं हो सकता है। अगर आपको कोई भी काम करना है या फिर सरकार की किसी भी योजना का फायदा लेना है तो आपके पास आधार कार्ड होना जरुरी है। इसलिए आधार कार्ड रखने से पहले सभी लोग जान लें कि उनको किस तरह का कार्ड रखना है क्योंकि अगर आपने अपने आधार कार्ड को दुकान से लैमिनेशन कराया है या फिर उसे प्लास्टिक कार्ड के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपके लिए ही खतरा है।


कार्डधारक को हो सकता है नुकसान

आपको बता दें कि अगर आपके पास भी इस तरह का आधार कार्ड है तो आपको बड़ा नुकसान हो सकता है। UIDAI इससे पहले भी कई बार इसको लेकर चेतावनी जारी कर चुका है, लेकिन फिर भी लोग प्लास्टिक और लेमिनेशन वाले कार्ड का प्रयोग कर रहे हैं। UIDAI ने जो चेतावनी दी है उसमें ऐसा कहा गया है कि ऐसा करने से आपके आधार का क्यूआर कोड काम करना बंद कर सकता है या फिर निजी जानकारी चोरी हो सकती है।


ये भी पढ़ें: ICICI बैंक ने सस्ता किया कर्ज, घट गई होम और ऑटो लोन की EMI


लीक हो सकती है जानकारी

UIDAI ने जानकारी देते हुए कहा कि ऐसा करने पर आपकी मंजूरी के बिना ही आपकी निजी जानकारी किसी और के पास पहुंच सकती हैं। अगर इसके बाद भी आप इस तरह के कार्ड का प्रयोग करते हैं तो यह आपके लिए ही हानिकारक होगा। यूआईडीएआई ने कहा है कि प्लास्टिक या पीवीसी आधार स्मार्ट कार्ड्स अक्सर गैर-जरूरी होते हैं।


काम नहीं करता क्यूआर कोड

आपको बता दें कि आधार स्मार्ट कार्ड्स की प्रिटिंग पर 50 रुपये से लेकर 300 रुपये तक का खर्च आता है, जोकि इस समय पूरी तरह से गैर जरुरी है। इसके साथ ही यूआईडीएआई ने कहा कि इस तरह के कार्ड रखने से क्विक रेस्पॉन्स कोड आमतौर पर काम करना बंद कर देता है और क्यूआर कोड भी काम नहीं करता है।


ये भी पढ़ें: सप्ताहभर के बाद पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती, 5 पैसे प्रति लीटर कम हुए दाम


आधार एजेंसी ने दी जानकारी

आधार एजेंसी की ओर से इस संबध में बयान जारी कर कहा गया है कि अगर आप इस तरह के आधार कार्ड का प्रयोग करते हैं तो आपकी परमिशन के बिना आपकी निजी जानकारी का कोई भी प्रयोग कर सकता है। इसके साथ ही एजेंसी ने कहा कि आधार स्मार्ट कार्ड की कोई जरुरत नहीं है। अगर आपके पास नॉर्मल वाला आधार कार्ड है तो आप उसका भी प्रयोग कर सकते हैं।

Hindi News / Business / Finance / प्लास्टिक का आधार रखने वालों के लिए बुरी खबर, लीक हो सकती हैं सभी जानकारी

ट्रेंडिंग वीडियो