अमेरिकन दवा कंपनी ने तैयार की Corona Test Kit, महज 5 मिनट में पता चल जाएगा इंफेक्शन
प्रीमियम टाइम पर न जमा करने से आपकी पॉलिसी लैप्स होने का डर रहता है। ऐसे हालात में आपका इससे पहले जमा किया हुआ पैसा भी बरबाद हो जाता है। इसके अलावा अगर आपने टर्म इंश्योरेंस करा रखा है तो पॉलिसी के लैप्स होने के तो बड़े नुकसान हैं। टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी के लैप्स होने पर आपके परिजनों को आपकी मृत्यु के बाद दावे की राशि पाने में परेशानी आ सकती है।
दिवालिया हो सकती है एयरलाइंस कंपनियां, 21 दिनों में होगा 75-80 हजार करोड़ का नुकसान
इसके अलावा अगर आप बाद में उसी पॉलिसी को रिन्यू कराना चाहते हैं तो पको पेनाल्टी देनी पड़ती है और नयी पॉलिसी खरीदने पर भी आपको ज्यादा रकम देनी पड़ती है।
कब लैप्स हो जाती है आपकी पॉलिसी-
इंश्योरेंस कंपनियां प्रीमियम चुकाने के लिए 30 दिनों का एकस्ट्रा टाइम देती हैं। अगर आप इस समयसीमा से चूक जाते हैं तो आपकी पॉलिसी लैप्स मानी जाती है।
यूलिप (यूनिक लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान) में अगर आप पहले पांच साल तक या लॉक इन पीरियड के दौरान प्रीमियम नहीं चुकाते हैं तो आपकी पॉलिसी लैप्स मानी जाएगी।