रात 8 बजे बाद OTP की जरूरत
बैंक की तरफ से कहा गया है कि रात के 8 बजे से लेकर सुबह के 8 बजे तक कोई भी ग्राहक बिना ओटीपी के एटीएम से पैसा नहीं निकाल पाएंगे। हालांकि, यह नियम दिन में लागू नहीं होगा। यानी कि आप दिन में पहले की तरह ही पैसा निकाल सकेंगे। बता दें कि एसबीआई ने 1 जनवरी 2020 से इस सुविधा को शुरू किया था। जिसके मुताबिक, एटीएम से दस हजार रुपए से ज्यादा कैश निकालते हैं तो आपको ओटीपी की जरूरत होगी।
सिर्फ एसबीआई एटीएम पर सुविधा
बता दें कि ये नियम सिर्फ एसबीआई एटीएम पर ही लागू होगा। यानी कि अगर आप एसबीआई के ग्राहक हैं और किसी दूसरे बैंक के एटीएम से पैसा निकालते हैं तो आपको इस सुविधा का लाभ नहीं मिलेगा। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ट्वीट के जरिए अपने ग्राहकों को इस बात की जानकारी दी है, जिसमें कहा गया है कि अगर आप रात को 8 बजे से सुबह 8 बजे तक इस एटीएम से कैश निकालते हैं तो इस सुविधा के तहत संभावित फ्रॉड से बचते सकते हैं। ग्राहक को पैसे निकालने के लिए पिन नंबर के साथ ओटीपी भी एंटर करना होगा, जो कि कस्टमर्स के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा।