सार्वजनिक क्षेत्र के ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक ने अपनी सीमांत लागत आधारित ऋण दर (एमसीएलआर) में 10 आधार अंकों या 0.1 प्रतिशत की वृद्धि की है। यह एक महीने में दूसरी बढ़ोतरी है। लगातार दो वृद्धि के साथ एमसीएलआर में 0.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
होम लोन की EMI से है परेशान, कम करने के लिए अपनाए ये तरीके
इस तरह ब्याज बढ़ोतरी का बोझ बढ़ेगा
एक महीने में दूसरी बढ़ोतरी के बाद अब एसबीआई का न्यूनतम ब्याज दर 6.85 फीसदी और अधिकतम ब्याज दर 7.5 फीसदी हो गई है। एसबीआई का ओवरनाइट, एक माह और तीन माह का एमसीएलआर अब 6.75 फीसदी बढ़कर 6.85 फीसदी हो गया है। वहीं 6 माह का एमसीएलआर 7.15 फीसदी, एक साल के लिए 7.20 फीसदी, 2 साल के लिए 7.40 फीसदी और तीन साल के लिए यह बढ़कर 7.50 फीसदी हो गया है।
बैंक के नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, लेनदेन के लिए ये चीजें जरूरी
ग्राहकों पर पड़ेगा ये असर
एसबीआई ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लैंडिग रेट में इजाफा करने के बाद ग्राहकों द्वारा लिए गए लोन की मासिक ईएमआई में वृद्धि होगी। इसके साथ ही अब नए ग्राहकों के लिए भी लोन महंगा हो जाएगा। बता दें कि बैंक का यह फैसला आरबीआई द्वारा रेपो रेट बढ़ाए जाने के बाद आया है। आरबीआई ने 40 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी की थी।