चेक रिटर्न चार्ज
पंजाब नेशनल बैंक चेक रिटर्न चार्ज में बदलाव किया है। बैंक 10 लाख रुपए के आउटवर्ड रिटर्निंग चार्ज के लिए एक नया स्लैब तैयार किया है। 10 लाख रुपए का आउटवर्ड रिटर्निंग चार्ज के लिए 500 प्रति इंस्ट्रूमेंट का भुगतान करना पड़ेगा। इससे पहले एक लाख रुपए से ऊपर के प्रति इंस्ट्रूमेंट के लिए 250 रुपए लगते थे।
आउटस्टेशन चेक रिटर्निंग
बैंक ने आउटस्टेशन चेक रिटर्निंग के नियम भी बदले है। अब एक लाख रुपए तक का चार्ज 150 रुपए प्रति इंस्ट्रूमेंट देना होगा। इसके अलावा एक लाख से 10 लाख तक ये 250 रुपए प्रति इंस्ट्रूमेंट लगेगा।
इसी तरह पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने लोन पर ब्याज दरें बढ़ा दी हैं। होम लोन के साथ दूसरे रिटेल लोन पर 35 बेसिस प्वाइंट यानी 0.35 फीसदी ब्याज दर बढ़ा दिया है।
लॉकर रेंट जुर्माना
पंजाब नेशनल बैंक ने लॉकर रेंट जुर्माने की राशि में बदलाव किया है। नए नियमों के अनुसार, एक साल तक की देरी, सालाना किराए का 25 प्रतिशत जुर्माना वसूलेगा। इसके अलावा एक साल से 3 साल तक की देरी सालाना किराए का 50 फीसदी जुर्माना चुकाना पड़ेगा। वहीं 3 साल से ज्यादा देरी होने पर बैंक लॉकर तोड़ देगा।
Gold Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट, खरीदने से पहले यहां जानें अपने शहर का ताजा भाव
फ्री चेक की घटी संख्या
पीएनबी ने फ्री चेक लीफ की संख्या को भी कम कर दिया है। इससे पहले सेविंग्स अकाउंटहोल्डरों को एक फाइनेंशियिल ईयर में 25 लीफ वाली चेकबुक दी जाती थी। नए नियमों के अनुसार अब 29 मई से 20 लीफ वाली चेक बुक फ्री मिला करेगी।
अदानी ग्रीन एनर्जी का मार्केट कैप भारतीय स्टेट बैंक से हुआ अधिक, निवेशकों का बना पसंदीदा शेयर
फ्री ट्रांजैक्शन की लिमिट तय
बैंक ने फाइनेंशियिल ईयर में कुल डेबिट ट्रांजैक्शन लिमिट तय कर दी हे। अब 50 फ्री डेबिट ट्रांजैक्शन के बाद ग्राहकों से हर लेनदेन पर 10 रुपए का चार्ज लिया जाएगा।