1.इस अकाउंट को खोलने के लिए एक वित्त वर्ष में कम से कम 500 रुपये निवेश करना जरूरी है। जबकि अधिकतम आप 1.50 लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं।
अगर कोई व्यक्ति पब्लिक प्रोविडेंट फंड में रोजाना 200 रुपए का निवेश करता है। यानि 6000 रुपये महीना इंवेस्ट करता है तो साल का निवेश 72,000 रुपए होगा। ऐसा अगर 15 साल तक करें तो आपका कुल निवेश 10,80,000 रुपए हो जाएगा। 7.1 फीसदी सालाना कंपाउंडिंग के लिहाज से ब्याज मिलेगा। ऐसे में कुल रिटर्न कुल रिटर्न 14.40 लाख रुपए होंगे।
पीपीएफ खाता किसी भी पोस्ट ऑफिस या बैंक में खुलवाया जा सकता है। इसे आप अपने नाम से या नाबालिग के लिए गार्जियन के साथ खोला जा सकता है। हालांकि इसमें ज्वाइंट अकाउंट नहीं खुलता है। आप चाहे तो किसी को नॉमिनी बना सकते हैं। पीपीएफ खाता खोलने के लिए न्यूनतम राशि 200 रुपए है। जबकि अधिकतम निवेश सीमा 150,000 रुपए प्रति वर्ष तय की गई है। ये धनराशि प्रतिवर्ष अधिकतम 12 किस्तों में या एकमुश्त जमा की जा सकती है। आम तौर पर एक पीपीएफ खाता खोलने के बाद तीसरे वित्तीय से ऋण का लाभ लिया जा सकता है। जबकि सातवें वित्तीय वर्ष से प्रत्येक वर्ष से निकासी की अनुमति मिलती है।