सबसे अच्छी बात है कि पोस्ट ऑफिस ( Post Office Scheme ) में आपका पैसा 100 फीसदी सुरक्षित भी रहेगा, इसलिए आप बिना जोखिम के निवेश कर सकते हैं। बता दें कि Post office में निवेश करते वक्त योजना की निवेश अवधि को ध्यान में रखना चाहिए। कुछ योजनाएं 5 साल तक की अवधि तक होती है। जबकि, कुछ 15 साल के लिए होती है। ऐसे में मोटी रकम बनाने के लिए निवेश को आगे बढ़ाना होगा।
Post Office स्कीम के फायदे
टैक्स में छूट
पोस्ट ऑफिस में आपको अच्छे रिटर्न के साथ टैक्स में भी छूट मिलती है। इसमें PPF, NSC, सुकन्या समृद्धि जैसी योजनाएं शामिल हैं। साथ ही आपका पैसा पूरी तरह सुरक्षित रहेगा। इन स्कीम्स पर फिक्स्ड रिटर्न की गारंटी सरकार देती है। ऐसे में बिना किसी जोखिम के आप निवेश कर सकते हैं।
Kanyashree Prakalpa: लड़कियों के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार दे रही 25-25 हजार रुपये, ऐसे करें आवेदन
रिकरिंग डिपॉजिट ( RD )
पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम ( Post Office Recurring Deposit ) रेकरिंग डिपॉजिट पोस्ट ऑफिस की एक स्कीम है, जिसमें छोटी-छोटी किस्तों में जमा राशि पर अच्छा रिटर्न मिलता है। पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट अकाउंट पांच साल के लिए खोल सकते है। फिलहाल इस स्कीम में 5.8 प्रतिशत ब्याज मिल रहा है। बता दें कि भारत सरकार अपनी सभी लघु बचत योजनाओं की ब्याज दर की हर तिमाही पर घोषणा करती है।
किसान विकास पत्र ( KVP )
किसान विकास पत्र योजना में आपका निवेश 124 महीने में डबल हो जाएगा। 2021 की दूसरी तिमाही यानी 30 सितंबर तक इसकी ब्याज दर 6.9 फीसदी तय की गई है। अगर आप इस योजना में एकमुश्त एक लाख रुपये की राशि निवेश करते हैं, तो आपको मेच्योरिटी पर 2 लाख रुपये रिटर्न में मिलेंगे।
देश में रह जाएंगे सिर्फ 5 PSU Banks, Central Government उठाने जा रही हैं यह बड़ा कदम
टाइम डिपॉजिट ( TD )
पोस्ट ऑफिस में टाइम डिपॉजिट खाता सिर्फ 1 हजार रुपए देकर खोला जा सकता है. वहीं, अधिकतम पैसा जमा रकम करने की कोई सीमा नहीं। इसमें ब्याज 6.7 फीसदी कंपाउंडिंग तिमाही के हिसाब से मिलता है।
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट ( NSC )
5 साल की होती है मेच्योरिटी नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट योजना की मेच्योरिटी 5 साल की है। खास बात है कि कुछ शर्तों के साथ आप 1 साल की परिपक्वता अवधि के बाद खाते की राशि को निकाल सकते हैं। नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट में ब्याज दर सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष की प्रत्येक तिमाही की शुरुआत में निर्धारित की जाती हैं। इसमें आप 100 रुपए से निवेश शुरू कर सकते है। इसमें आप 100, 500, 1000 और 5000 रुपए के सर्टिफिकेट ले सकते हैं। इस योजना में इस समय 6.8 प्रतिशत सालाना ब्याज मिल रहा है।
सुकन्या समृद्धि योजना ( SSY )
सुकन्या समृद्धि योजना पर निवेश पर 8.5 फीसदी दर के हिसाब से सालाना ब्याज मिलता है। इस योजना के माता-पिता को केवल 14 साल तक निवेश करना होता है। इसके बाद 21 साल होने पर मैच्योरिटी मिल जाती है। 14 साल के बाद क्लोजिंग राशि पर 8.5 फीसदी सालाना के हिसाब से ब्याज मिलेगा।