पोस्ट ऑफिस बचत खाते पर 4% की दर से ब्याज मिल रहा है।
पोस्ट ऑफिस 5-Year RD: यहां निवेशकों को 5.8% की दर से ब्याज मिलेगा।
पोस्ट ऑफिस fixed Deposit : 1-3 वर्षों के लिए- 5.5% की ब्याज दर। 5 वर्षीय fixed Deposit पर 6.7% ब्याज दर है। इसके अलावा, पोस्ट ऑफिस में 5 साल की fixed Deposit पर निवेशकों को आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80 सी के तहत टैक्स में छूट भी मिलेगी।
बता दें कि पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट अन्य बैंकों के सेविंग अकाउंट की तरह ही होता है। आप पोस्ट ऑफिस में सेविंग अकाउंट खुलवा सकते हैं। खास बात है कि इसे एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे में ट्रांसफर भी किया जा सकता है।
Post Office Small Savings Schemes: पोस्ट ऑफिस की इन योजनाओं से कमा सकते हैं लाखों रुपये, जानिए कैसे?
पोस्ट ऑफिस की इन योजनाओं में मिलता है अच्छा रिटर्न
पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम ( Post Office Recurring Deposit )
रेकरिंग डिपॉजिट पोस्ट ऑफिस की एक स्कीम है, जिसमें छोटी-छोटी किस्तों में जमा राशि पर अच्छा रिटर्न मिलता है। पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट अकाउंट पांच साल के लिए खोल सकते है। फिलहाल इस स्कीम में 5.8 प्रतिशत ब्याज मिल रहा है। बता दें कि भारत सरकार अपनी सभी लघु बचत योजनाओं की ब्याज दर की हर तिमाही पर घोषणा करती है।
सुकन्या समृद्धि योजना ( SSY )
सुकन्या समृद्धि योजना पर निवेश पर 8.5 फीसदी दर के हिसाब से सालाना ब्याज मिलता है। इस योजना के माता-पिता को केवल 14 साल तक निवेश करना होता है। इसके बाद 21 साल होने पर मैच्योरिटी मिल जाती है। 14 साल के बाद क्लोजिंग राशि पर 8.5 फीसदी सालाना के हिसाब से ब्याज मिलेगा।
पोस्ट ऑफिस पब्लिक प्रोविडेंट फंड ( PPF )
पोस्ट ऑफिस की पब्लिक प्रोविडेंट फंड में जमा राशि पर सालाना 7.9 फीसदी की दर से ब्याज मिलता हे। इसमें व्यक्ति एक वित्तीय वर्ष में न्यूनतम 500 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख का निवेश कर सकते हैं। स्कीम में पैसे जमा आप एकमुश्त राशि या 12 किस्तों में कर सकते हैं। इसमें मैच्योरिटी की अवधि 15 साल है।इसमें ज्वॉइंट अकाउंट नहीं खोला जा सकता और भारत का एक नागरिक एक अकाउंट ही खोल सकता है।