पोस्ट ऑफिस अकाउंट में मिनिमम बैलेंस की सीमा को 50 से बढ़ाकर 500 रुपए कर दिया गया है। अगर इससे कम बैलेंस होता है तो आपको पेनाल्टी भरनी पड़ेगी। ऐसे में आपको 100 रुपए भरने पड़ेंगे। इतना ही नहीं अगर खाते में जीरो बैलेंस होता है तो अकाउंट को अपने आप डिपार्टमेंट की ओर से बंद कर दिया जाएगा।
अपने डाकखाने के खाते को आधार से लिंक (Link Account With Aadhar) कराना बेहद जरूरी होगा। ऐसा न करने पर आपको अलग—अलग सरकारी योजनाओं के तहत मिलने वाली सब्सिडी अकाउंट में नहीं आएगी। डाक विभाग ने इस सिलसिले में एक सर्कुलर जारी किया है। जिसमें बताया गया कि आधार कार्ड के जुड़ने से पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउट में खाताधारक डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर (DBT) का लाभ ले सकते हैं। इसके लिए आपको एप्लीकेशन या परचेज ऑफ सर्टिफिकेट फॉर्म में आधार के दिए गए विकल्प को चुनना होगा।