रेलवे के लिए बड़ी घोषणा
सरकार ने रेलवे के लिए 64,587 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं। पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए आवंटन को बजटीय अनुमान 2018-19 की तुलना में 21 फीसदी बढ़ाकर बजटीय अनुमान 2019-20 में 58,166 करोड़ रुपए किया गया है। इसके साथ ही पहली बार कोलकाता से वाराणसी तक अंतर्देशीय जल मार्ग पर कंटेनर फ्रेट की ढुलाई शुरू हुई है।
किसानों को सौगात
वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने बजट पेश करते हुए ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’ की घोषणा की। इस योजना का फायदा दो हेक्टेयर से कम जमीन वाले किसानों को मिलेगा। इस योजना से 12 करोड़ किसानों को लाभ मिलेगा और इसके तहत किसानों को हर साल 6,000 रुपए की सहायता प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) के जरिए उनके बैंक खाते में प्रदान की जाएगी। यह राशि उन्हें 2000 रुपए की तीन किस्तों में दी जाएगी।
छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत
सरकार ने शुक्रवार को सूक्ष्म, लघु, छोटे और मध्यम उद्यमों (एमएसएमईज) को बड़ी राहत दी है। वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने वित्त वर्ष 2019-10 के लिए अंतरिम बजट प्रस्तुत करते हुए कहा, ‘सरकार ने एमएसएमई क्षेत्र को समर्थन देने के लिए कई कदम उठाएं हैं देश में करोड़ों लोगों को नौकरियां प्रदान की हैं। हमने हाल में 1 करोड़ रुपए का कर्ज महज 59 मिनट में हासिल करने की सुविधा का ऐलान किया है।’ इसके साथ ही अब 1 करोड़ रुपए तक के कर्ज पर 2 फीसदी ब्याज सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
मजदूरों को मिली राहत
अब से सभी मजदूरों को सरकार की ओर से मजदूर पेंशन योजना दी जाएगी। इस योजना में 60 साल के मजदूरों को कम से कम 3000 रुपए की पेंशन मिलेगी। सरकार की इस योजना से देश के करीब दस करोड़ मजदूरों को सीधा फायदा मिलेगा। इसके साथ ही बता दें कि जिन लोगों का पीएफ कटता है उन्हें सरकार के द्वारा 6 लाख रुपए तक का इंश्योरेंस भी दिया जाएगा।
बजट में महिलाओं के लिए हुए ये बड़े ऐलान
वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने बजट भाषण में कहा कि हमने महिलाओं को क्लीन फ्यूल उपलब्ध कराया है। इसके साथ ही महिलाओं के लिए सरकार की ओर से बड़े ऐलान किए गए हैं। सरकार ने टैक्स स्लैब में बदलाव के साथ-साथ महिलाओं को 40 हज़ार रुपए तक के लोन को कर्ज मुक्त कर दिया है। अब महिलाएं बिना टैक्स दिए कर्ज ले सकती हैं। साथ ही गोयल ने कहा कि हमने स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास देखा है, हमने दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य संबंधित योजना आयुष्मान भारत लॉन्च की। इस योजना में लगभग 50 करोड़ लोगों के इलाज की व्यवस्था की है।
मिडिल क्लास को भी मिली राहत
इस बजट से मिडिल क्लास के लिए सरकार ने कुछ कदमों का एलान किया है जैसे 5 लाख रुपए तक की आमदनी टैक्स फ्री कर दी गई है। इसके अलावा 1.5 लाख रुपए तक के निवश पर टैक्स छूट आपको मिल सकती है। स्टैंडर्ड डिडक्शन 40 हजार रुपए से बढ़ाकर 50,000 रुपए किया गया है।
हाउसिंग सेक्टर को राहत
इससे पहले अगर आपने अपना घर किराए पर दिया होता था तो आपको 1 लाख 80 हजार रुपए तक की आमदनी पर टीडीएस की कटौती नहीं होती थी, लेकिन बजट 2019 में इस राशि को बढ़ाकर 2 लाख 40 हजार रुपए कर दिया गया है। इसके साथ ही अब अगर आपके पास दो घर हैं तो सरकार उसे आपका सेल्फ ऑक्युपाइड घर ही मानेगी और उस पर आपको किसी भी तरह का टैक्स नहीं देना होगा। बजट में एक और बड़ी घोषणा की गई है। अब अगर आप एक घर की बिक्री से मिली हुई राशि से दो घर भी खरीद लेते हैं तो भी आपको लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स नहीं देना होगा।