क्या है कन्या श्री प्रकल्प योजना?
साल 2013 में कन्या श्री प्रकल्प योजना शुरुआत की गई थी, इस योजना में 2017 तक 7,588.90 करोड़ रुपये दिए गए और 7,237.28 करोड़ रुपये खर्च कर दिए गए। बता दें कि इस योजना में 57 लाख से अधिक लोगों ने आवेदन किया है, जिसमें 56 लाख से ज्यादा लोगों को इस योजना का लाभ मिला।
PM Mudra Loan Yojana के तहत कैसे और कितना लोन ले सकते हैं आप, पढ़ें पूरी स्कीम के बारे में
कौन ले सकता है लाभ
बता दें कि इस योजना का लाभ केवल बालिकाओं को मिलता है। इस योजना के तहत सामाजिक और आर्थिक रूप से कमजोर परिवार को लाभ मिलता है। इस योजना में 13 से 18 साल की लड़कियों को सालाना स्कॉलरशिप के तौर पर एक हजार रुपये के साथ 25,000 रुपये एकमुश्त दिए जाते हैं।
योजना के पात्र ( Kanyashree Prakalp Scheme Eligibility )
इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपका रेजीडेंस सार्टिफिकेट, स्कूल के सभी प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक की डिटेल देनी होगी।
लॉकडाउन में ट्रैक्टरों की जमकर हुई बिक्री, पिछले साल के मुकाबले 23 प्रतिशत ज्यादा रही सेल
कैसे करें आवेदन? ( Apply For Kanyashree Prakalp Scheme 2020 )
इस योजना में आवेदन करने के लिए स्कूल से ही फॉर्म लेना होगा। इस फॉर्म में पूरी जानकारी भरने के बाद आपको इसे हेड मास्टर ऑफिस में जमा करना होगा। इसके बाद इस फॉर्म को कन्या श्री प्रकल्प योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।