scriptआपके बच्चे के नाम भी खुल सकता है Jan Dhan Account, जाने इसके नियम और शर्तें | Jan Dhan Yojana Kids Can Also Open Bank Account under Govt Scheme | Patrika News
फाइनेंस

आपके बच्चे के नाम भी खुल सकता है Jan Dhan Account, जाने इसके नियम और शर्तें

बच्चों के नाम जन धन खाता खुलवाकर भी आप सरकारी मदद का फायदा उछा सकते हैं । इसके लिए बस आपको कुछ शर्तों पर खरा उतरना होता है।

May 21, 2020 / 08:16 pm

Pragati Bajpai

kids_plan.jpg

नई दिल्ली: कोरोनावायरस को देखते हुए जन धन खाते ( jan dhan account ) की महत्ता काफी बढ़ गई है । दरअसल सभी सरकारी मदद इसी खाते में आ रही है । ऐसे में ये खाता होना आज की तारीख में किसी वरदान से कम नहीं है। इनमें गैस सब्सिडी, पेंशन, किसान योजना की किस्त आदि शामिल हैं। कोरोनावायरस के बीच जारी लॉकडाउन में गरीबों और प्रभावित लोगों की विभिन्न तरीकों से मदद करने के लिए भी केंद्र सरकार ने जनधन योजना ( jan dhan scheme ) का ही सहारा लिया और इस योजना के तहत खोले गए खातों में रकम भेजी। लेकिन बहुत कम लोगों को पता है कि 10 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों का भी जन धन खाता खुल सकता है। यानि अगर आपके घर में कई बच्चा है तो आप उसका भी खाता खुलवा सकते हैं।

चलिए आपको बताते हैं कि बच्चों के जन धन खाता खुलवाने के नियम और फायदे-

डॉक्यूमेंट्स-

नियम-

Hindi News / Business / Finance / आपके बच्चे के नाम भी खुल सकता है Jan Dhan Account, जाने इसके नियम और शर्तें

ट्रेंडिंग वीडियो