2018 – 19 के लिए आईटी रिटर्न भरना – सरकार ने वित्त वर्ष 2018 19 के लिए आईटी रिटर्न भरने की आखिरी तारीख को दो बार बनाया था पहले का 30 मार्च से 30 जून और उसके बाद 31 जुलाई अगर कोई व्यक्ति आज आइटीआर दायर नहीं करता है तो वित्तीय वर्ष 2018 -19 के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करना मुश्किल हो जाएगा
Tax saving schemes में निवेश –अगर आपने 2019 -20 मैं टैक्स बचाने के लिए इन्वेस्टमेंट की प्रक्रिया को पूरा नहीं किया है तो आपके लिए ऐसा करने का आज का ही समय है इसकी समय सीमा भी सरकार ने 31 मार्च से 31 जुलाई की थी अगर आप इस समय सीमा में चूक जाएंगे तो आपकी टैक्स लायबिलिटी कम नहीं हो सकेंगी
TDS/TCS जमा करने की आखिरी तारीख – 24 जून को एक आधिकारिक बयान जारी कर सरकार ने घोषणा की है कि टीडीएस और टीसीएस स्टेटमेंट फाइल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई यानी आज है घोषणा के अनुसार करदाताओं को अपनी आय की वापसी के लिए पीसीएस प्रमाण पत्र जरूरी होगा ।
Small saving scheme में निवेश –स्मॉल सेविंग स्कीम यानी की छोटी बचत योजनाओं के नियमों में सरकार ने निवेशकों को कुछ ढील दी है उनकी नहीं समय सीमा आज समाप्त हो रही है इन योजनाओं में पोस्ट ऑफिस की आरडी योजना, सुकन्या समृद्धि योजना ( Sukanya samriddhi Yojana ), पब्लिक प्रोविडेंट फंड ( Public provident fund ) और सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम ( Senior citizen saving scheme ) आती है ।