हर महीने जमा होंगे मात्र 55 रुपए
प्रधानमंत्री श्रमयोगी मान धन योजना में आपको हर महीने 55 रुपए जमा करना होंगे। अगर 18 वर्ष की उम्र वाले रोजाना करीब 2 रुपए बचाकर आप सालाना 36,000 रुपए की पेंशन ले सकते है। मान लो कोई व्यक्ति 40 साल की उम्र से इस स्कीम को शुरू करेगा तो हर महीने उसे 200 रुपए जमा करना होंगे। 60 साल की उम्र पूरा होने के बाद आपको पेंशन मिलना शुरू हो जाएगी। आपको 3000 रुपए महीना यानी 36,000 रुपए साल की पेंशन मिलेगी।
बंधन, येस सहित ये 5 निजी बैंक बचत खाते पर दे रहे सबसे ज्यादा ब्याज
आवश्यक दस्तावेज
सरकार की इस पेंशन योजना का लाभ लेने वालों के पास सेविंग बैंक अकाउंट होना चाहिए। बैंक खाते के अलावा आधार कार्ड भी आवश्यक है। प्रधानमंत्री श्रमयोगी मान धन योजना का लाभ के लिए व्यक्ति की आयु कम से कम 18 साल होना चाहिए और ज्यादा ज्यादा से 40 साल होना चाहिए।
— अपना आधार कार्ड
— बचत या जनधन बैंक खाते की पासबुक
— मोबाइल नंबर
— सहमति पत्र देना होगा जो बैंक ब्रांच में भी देना होगा जहां पर श्रमिक का बैंक खाता होगा।
EPFO : ईपीएफ खाते में कैसे अपडेट करें बैंक अकाउंट डिटेल, यहां जानिए पूरा तरीका
कैसे करें रजिस्ट्रेशन
— इस योजना के लिए कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) में पंजीकरण करवाना होगा।
— इसके लिए CSC सेंटर में पोर्टल पर श्रमिक अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
— केंद्र सरकार ने इस योजना के लिए वेब पोर्टल बना रखा है।
– इन सेंटर्स के जरिये ऑनलाइन सभी जानकारी भारत सरकार के पास पहुंच जाएगी।