scriptPost Office Savings Account: सिर्फ 500 रुपये में खोलें खाता, जमा रकम पर देता है बैंकों से बेहतर ब्‍याज, जानें अन्य फीचर्स | Post Office Savings Account Open account for just Rs 500 gives better interest know other features | Patrika News
कारोबार

Post Office Savings Account: सिर्फ 500 रुपये में खोलें खाता, जमा रकम पर देता है बैंकों से बेहतर ब्‍याज, जानें अन्य फीचर्स

Post Office Savings Account: अगर आप अपने सेविंग्स अकाउंट पर बेहतर ब्याज और अतिरिक्त सुविधाओं की तलाश में हैं तो पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। आइए जानते है पूरी खबर।

नई दिल्लीDec 18, 2024 / 10:57 am

Ratan Gaurav

Post Office Savings Account

Post Office Savings Account

Post Office Savings Account: अगर आप अपने सेविंग्स अकाउंट पर बेहतर ब्याज और अतिरिक्त सुविधाओं की तलाश में हैं, तो डाकघर का बचत खाता (Post Office Savings Account) आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। मात्र 500 रुपये में खुलने वाले इस अकाउंट पर आपको बैंकों की तुलना में अधिक ब्याज मिलता है, साथ ही यह कई सरकारी योजनाओं से भी जुड़ा हुआ है। आइए जानते हैं, डाकघर के बचत खाते के प्रमुख फीचर्स और इससे मिलने वाले लाभ।
ये भी पढ़े:- आधार कार्ड में गड़बड़ी? UIDAI ने फ्री सुधार की समयसीमा बढ़ाई, जानें नई आखिरी तारीख

500 रुपए में खोलें खाता (Post Office Savings Account)

पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट खोलने के लिए आपको केवल 500 रुपये की आवश्यकता होती है। यह इसकी मिनिमम बैलेंस लिमिट भी है। इसकी तुलना में, बैंकों में रेगुलर सेविंग्स अकाउंट के लिए कम से कम 1000 रुपये या उससे अधिक की आवश्यकता होती है। अगर खाते में बैलेंस 500 रुपये से कम हो जाता है और वित्तीय वर्ष के अंत तक यह बैलेंस नहीं बढ़ता, तो पोस्ट ऑफिस 50 रुपए मेंटेनेंस चार्ज के तौर पर काटता है।

बैंकों से बेहतर ब्याज दर

पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट (Post Office Savings Account) पर आपको 4% वार्षिक ब्याज मिलता है, जो कि बैंकों के मुकाबले काफी बेहतर है। उदाहरण के तौर पर, एसबीआई, पीएनबी और बीओआई जैसे बड़े बैंक अपने सेविंग्स अकाउंट पर 2.70% से 2.90% तक का ब्याज देते हैं। वहीं, निजी बैंकों जैसे एचडीएफसी और आईसीआईसीआई में यह ब्याज दर 3.00% से 3.50% तक है।

ब्याज दरों की तुलना

पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट: 4.0%
एसबीआई सेविंग्स अकाउंट: 2.70%
पीएनबी सेविंग्स अकाउंट: 2.70%
एचडीएफसी सेविंग्स अकाउंट: 3.00% – 3.50%
आईसीआईसीआई सेविंग्स अकाउंट: 3.00% – 3.50%

सुविधाएं बैंक जैसी

डाकघर का बचत खाता कई मायनों में बैंकों के सेविंग्स अकाउंट (Post Office Savings Account) जैसा है। इसमें आपको निम्नलिखित सुविधाएं मिलती हैं:
चेकबुक और एटीएम कार्ड
ई-बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग
आधार लिंकिंग

सरकारी योजनाओं का लाभ: प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, और अटल पेंशन योजना जैसी सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की सुविधा।
कर छूट: आयकर अधिनियम की धारा 80TTA के तहत, एक वित्तीय वर्ष में 10,000 रुपये तक के ब्याज पर कर छूट मिलती है।

कौन खोल सकता है खाता?

पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट को कोई भी भारतीय नागरिक खोल सकता है।

व्यक्तिगत खाता: किसी भी वयस्क व्यक्ति के नाम पर यह खाता खोला जा सकता है।
जॉइंट खाता: दो लोग मिलकर संयुक्त खाता खोल सकते हैं।
माइनर खाता: माता-पिता या कानूनी अभिभावक 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए खाता खोल सकते हैं।
स्वयं नाबालिग: 10 वर्ष या उससे अधिक उम्र का बच्चा अपने नाम से खाता खोल सकता है।

फीस और अन्य चार्जेस

डाकघर बचत खाते पर आपको निम्नलिखित चार्जेस का ध्यान रखना होगा
डुप्लीकेट पासबुक: 50 रुपए
अकाउंट स्टेटमेंट: 20 रुपए प्रति स्टेटमेंट
नॉमिनी का नाम बदलना या रद्द करना: 50 रुपए
अकाउंट ट्रांसफर: 100 रुपए
चेकबुक चार्ज: पहले 10 लीफ मुफ्त, उसके बाद प्रति लीफ 2 रुपए।
ये भी पढ़े:- 10 साल सर्विस और 50 की उम्र पर भी मिल सकती है पेंशन, जानें स्कीम्स की डिटेल्स

कैसे खोलें खाता?

पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट (Post Office Savings Account) खोलने की प्रक्रिया काफी आसान है। इसके लिए आपको केवल आधार कार्ड, पैन कार्ड, और पासपोर्ट साइज फोटो की आवश्यकता होती है।

  1. नजदीकी डाकघर जाएं।
  2. आवेदन पत्र भरें और केवाईसी डॉक्यूमेंट जमा करें।
  3. न्यूनतम 500 रुपये जमा करें।

Hindi News / Business / Post Office Savings Account: सिर्फ 500 रुपये में खोलें खाता, जमा रकम पर देता है बैंकों से बेहतर ब्‍याज, जानें अन्य फीचर्स

ट्रेंडिंग वीडियो