यह भी पढ़ेंः- IPL 2020 Title Sponsor Dream11 में है चीनी कंपनी Tencent का निवेश, जानिए कितना लगा है रुपया
बैंक में 15 करोड़ रुपए का निवेश
चीन के केंद्रीय बैंक ने काफी कम राशि निवेश की है। पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना ने आईसीआईसीआई बैंक में मात्र 15 करोड़ रुपये निवेश किए हैं। यह निवेश क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (क्यूआईपी) के माध्यम से हुआ है। पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना म्यूचुअल फंडों, बीमा कंपनियों सहित उन 357 संस्थागत निवेशकों में शामिल है, जिन्होंने हाल में आईसीआईसीआई बैंक के क्यूआईपी ऑफर में 15,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है।
यह भी पढ़ेंः- IPL 2020 के Sponsor की तलाश खत्म, Dream11 ने खरीदे 222 करोड़ में खरीदे अधिकार
एचडीएफसी में किया था निवेश
यह निवेश ऐसे समय में सामने आया है, जब भारत और चीन के बीच सीमा विवाद चल रहा है।इससे पहले पिछले साल मार्च में चीन के केंद्रीय बैंक ने एचडीएफसी में अपने निवेश को बढ़ाकर एक फीसद से अधिक कर दिया था। उस समय इस पर काफी विवाद हुआ था। एचडीएफसी के वाइस चेयरमैन और सीईओ केकी मिस्त्री के अनुसार पीबीओसी मौजूदा शेयरधारक था और मार्च 2019 तक उसका कंपनी में 0.8 फीसदी का मालिकाना हक था। इसके बाद, ऐसी खबरें आई हैं कि पीबीओसी ने एचडीएफसी में अपनी हिस्सेदारी में कटौती की है।