scriptजारी हुआ ITR Form 3, जानें इसे भरने का सही तरीका | how to fill itr form 3 correctly know the process | Patrika News
फाइनेंस

जारी हुआ ITR Form 3, जानें इसे भरने का सही तरीका

Income Tax Dept ने वित्तीय वर्ष ( Financial year ) 2020-21 के लिए ITR Form 3 जारी कर दिया है

Aug 04, 2020 / 12:03 pm

Pragati Bajpai

ITR FORM

ITR FORM

नई दिल्ली: income tax Dept ने वित्तीय वर्ष ( Financial year ) 2020-21 के लिए ITR Form 3 जारी कर दिया है। डिपार्टमेंट के मुताबिक, बाकी के ITR फॉर्म भी जल्द ही जारी किए जाएंगे। इससे पहले जुलाई में विभाग ने ITR1 और ITR4 फॉर्म को धारा 234B, 234C और 234A की कैलकुलेशन के लिए अपडेट किया था।

अब हवाई सफर करना हो सकता है Costly, ATF में हुआ 3 फीसदी का इजाफा

इनकम टैक्स विभाग ( Income Tax Dept ) के मुताबिक, AY 2020-21 के लिए आईटीआर 1, 2, 3 और 4 को ई-फाइलिंग ( ITR E filing ) के लिए उपलब्ध किया गया जिसे Excel या Java यूटिलिटी को डाउनलोड किया जा सकता है। जबकि दूसरे आईटीआर थोड़े समय में उपलब्ध होंगे। आईटीआर 3 ( ITR 3 Form ) उन लोगों और HUFs के इस्तेमाल के लिए है जिन्हें कारोबार या पेशे के मुनाफे या लाभ से आय हो रही है।

यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि ITR Form 3 हर करदाता ( Taxpayer ) के लिए भरना जरूरी होता है । इसे इलेक्ट्रानिक तरीके से या ऑनलाइन भी भरा जा सकता है।

Whatsapp के Will Cathcart ने Digital India की ग्रोथ में UPI Payment की भूमिका को बताया महत्वपूर्ण, पढें पूरी रिपोर्ट

CBDT ने असेसमेंट ईयर (AY) 2020-21 के लिए सभी फार्म सिर्फ उन लोगों के लिए उपलब्ध करवाएं हैं जो AY 2020-21 ( assesment year 2020-21 ) के लिए आईटीआर 1, आईटीआर 2 और आईटीआर 4 फाइल करना चाहते हैं।

कोविड-19 ( COVID-19 ) की वजह से वित्त वर्ष 2020-21 के लिए आईटीआर फाइल ( income tax file ) करने की तारीख को 31 जुलाई से बढ़ाकर 30 नवंबर 2020 कर दिया गया है। इस फार्म को बिना गलती किये हुए सही तरीके से कैसे भरना ( how to fill ITR Form 3 ) है इस बात की जानकारी आपको www.incometaxindiaefiling.gov.in पर मिल जाएगी । तो आप ऑनलाइन फार्म भरने के लिए यहां से मदद ले सकते हैं.

Hindi News / Business / Finance / जारी हुआ ITR Form 3, जानें इसे भरने का सही तरीका

ट्रेंडिंग वीडियो