scriptमोदी सरकार दे रही Business करने का शानदार मौका, हर महीने होगी 30,000 रुपये की कमाई | business opportunity pm jan aushadhi kendra earn 30000 rs monthly | Patrika News
फाइनेंस

मोदी सरकार दे रही Business करने का शानदार मौका, हर महीने होगी 30,000 रुपये की कमाई

-PM Jan Aushadhi Kendra: केंद्र सरकार जेनरिक दवाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जन औषधि केंद्र की शुरुआत की थी। -जन औषधि केंद्र खोलने के लिए मोदी सरकार आर्थिक मदद करती है।-ऐसे में आप भी जन औषधि योजना ( PMJAY ) खोलकर हर महीने अच्छी कमाई कर सकते हैं।-इसके लिए सरकार 2.5 लाख रुपये का अनुदान भी देती है। -साथ ही दवा की प्रिंट कीमत पर 20 फीसदी तक मुनाफा मिलता हैं।

Sep 03, 2020 / 11:38 am

Naveen

नई दिल्ली।
PM Jan Aushadhi Kendra: केंद्र सरकार जेनरिक दवाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जन औषधि केंद्र की शुरुआत की थी। जन औषधि केंद्र खोलने के लिए मोदी सरकार आर्थिक मदद करती है। ऐसे में आप भी जन औषधि योजना ( PMJAY ) खोलकर हर महीने अच्छी कमाई कर सकते हैं। इसके लिए सरकार 2.5 लाख रुपये का अनुदान भी देती है। साथ ही दवा की प्रिंट कीमत पर 20 फीसदी तक मुनाफा मिलता हैं। पीएम मोदी जन औषधि केंद्र का मकसद गरीबों को रियायती दरों पर अच्छी दवाएं उपलब्‍ध कराना है।

PM Jan Aushadhi Kendra के फायदे
आपको बता दें कि मोदी सरकार ने साल 2015 में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना ( Jan Aushadhi Yojana ) शुरू की थी। अब तक देश के 700 जिलों में 6200 जन औषधि केंद्र ( Jan Aushadhi Kendra Online ) खोले गए हैं। इस योजना के जरिए लोगों तक सस्ती दवा पहुंचाना है। जन औषधि केंद्रों परजेनरिक दवाएं 90 फीसदी तक सस्ती मिलती हैं।

Children Education Allowance: तीन बच्‍चों की पढ़ाई के लिए सरकार देगी खर्चा, जानिए कैसे करें क्लेम

हर महीने 30 हजार कमाई का मौका
बता दें कि जन औषधि केंद्र से महीने में जितनी दवाइयों की बिक्री होगी, उसका 20 फीसदी कमीशन के रूप में मिलेगा। आप महीने में 30 हजार रुपये आसानी से कमा सकते हैं। इसमें आपको दवा की प्रिंट कीमत पर 20% तक का मुनाफा मिलता है। 2 लाख रुपये तक की एकमुश्त वित्तीय मदद मिलती है। वहीं, 12 महीने की बिक्री का 10% अतिरिक्त इंसेंटिव दिया जायेगा।

कौन खोल सकता है जन औषधि केंद्र?
फार्मासिस्ट, डॉक्टर, मेडिकल प्रैक्टिशनर या कोई भी व्यक्ति जो बी फार्मा और डी फार्मा के कार्य को जानता हैं, वह इस योजना के तहत औषधि केंद्र खोलने के लिए आवेदन कर सकता है। इस योजना में SC, ST एवं दिव्यांग आवेदकों को 50,000 रुपये मूल्य तक की दवा एडवांस में दी जाती है।

CLCSS : मिडिल क्लास वाले इस सरकारी स्कीम से होम लोन पर पा सकते हैं सब्सिडी, जानें आवेदन की प्रक्रिया

कैसे करें आवेदन
जन औषधि केंद्र खोलने के लिए आवेदन फॉर्म को आप http://janaushadhi.gov.in के लिंक पर जाकर ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। इसे भरने के बाद आपको सीलबंद लिफाफे में निम्नलिखित पते पर भेजना होगा।

Hindi News / Business / Finance / मोदी सरकार दे रही Business करने का शानदार मौका, हर महीने होगी 30,000 रुपये की कमाई

ट्रेंडिंग वीडियो