scriptBudget 2019: सर्वे में खुलासा, टैक्सपेयर्स को नहीं है डायरेक्ट टैक्स में चेंज होने की उम्मीद | Budget 2019: taxpayers not expected to change in direct tax | Patrika News
फाइनेंस

Budget 2019: सर्वे में खुलासा, टैक्सपेयर्स को नहीं है डायरेक्ट टैक्स में चेंज होने की उम्मीद

Budget 2019 से पहले KPMG Survey सर्वे में खुलासा किया है कि अधिकतर Taxpayers को नहीं लगता कि सरकार Direct Tax में कोई बदलाव करेगी।

Jul 03, 2019 / 12:29 pm

Saurabh Sharma

Tax

Budget 2019: सर्वे में खुलासा, टैक्सपेयर्स को नहीं है डायरेक्ट टैक्स में चेंज होने की उम्मीद

नई दिल्ली। 5 जुलाई को देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ( Finance Minister Nirmala Sitharaman ) बजट 2019 ( budget 2019 ) संसद के पटल पर पेश करेंगी। उससे पहले देशभर में कयासों का दौर शुरू हो गया है कि इस बार सरकार देश के लोगों को इनकम टैक्स ( Income Tax ) में कितनी राहत दे सकती या नहीं है। अगर राहत मिलती है तो कितनी मिल सकती है। वहीं दूसरी ओर केपीएमजी का सर्वे ( KPMG Survey ) आया है। जिसमें लोगों से बात की गई है। अधिकतर लोगों का मानना है कि इस बार सरकार डायरेक्ट टैक्स ( direct tax ) में किसी तरह की कोई राहत नहीं देगी। मौजूदा स्थिति ही बनी रहेगी। केपीएमजी की ओर से कई तरह की बातें कहीं है। आइए आपको भी बताते हैं…

यह भी पढ़ेंः- Share Market Opening: शुरुआती गिरावट के बाद शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स में करीब 49 अंकों की बढ़त

केपीएमजी की रिपोर्ट में खुलासा
केपीएमजी के बजट पूर्व सर्वेक्षण में शामिल किए गए करदाताओं में से लगभग 53 फीसदी महसूस करते हैं कि प्रत्यक्ष करों या डायरेक्ट टैक्स पर कोई बड़ी घोषणा नहीं होने वाली है। वहीं लगभग 27 फीसदी टैक्सपेयर्स का का कहना है कि बड़े बदलाव होंगे, जबकि 20 फीसदी किसी बदलाव के बारे में सुनिश्चित नहीं हैं। रिपोर्ट के अनुसार नया और सरलीकृत प्रत्यक्ष कर संहिता ( Direct tax code ) तैयार हो रहा है और अधिकांश टैक्सपेयर्स को उम्मीद है कि केंद्रीय बजट 2019-20 में प्रत्यक्ष कर नीति ( Direct tax policy ) में किसी बड़े संशोधनों की घोषणा नहीं होने वाली है।

यह भी पढ़ेंः- Petrol Diesel Price Today: 6 दिन के बाद थमा पेट्रोल-डीजल की कीमतों में महंगाई का दौर, आज नहीं हुआ बदलाव

इनमें भी नहीं होगा बदलाव
रिपोर्ट के अनुसार न्यूनतम वैकल्पिक कर, लाभांश वितरण कर, सरचार्ज और सेस जैसी लेवी में भी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। सर्वेक्षण में शामिल अधिकांश कंपनियों को भी कॉरपोरेट कर में कटौती की उम्मीद नहीं है। रिपोर्ट के मुताबिक अधिकतर टैक्सपेयर्स को उम्मीद है कि छोटी कंपनियों पर लागू 25 फीसदी कॉरपोरेट टैक्स में कटौती की संभावना नहीं है। वहीं एलएलपी ( लिमिटेड लायबिलिटी पार्टनरशिप ) के लिए टैक्स रेट को भी कंपनियों के लिए लागू दर के समान कर दिया जाएगा।


Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्‍ट्री, अर्थव्‍यवस्‍था, कॉर्पोरेट, म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.

Hindi News / Business / Finance / Budget 2019: सर्वे में खुलासा, टैक्सपेयर्स को नहीं है डायरेक्ट टैक्स में चेंज होने की उम्मीद

ट्रेंडिंग वीडियो