scriptहोम लोन लेकर घर खरीदने का बना रहे हैं प्लान, तो इन बैंकों की ब्याज दरों पर डाल लीजिए नजर | Best home loan rates from governments and private banks | Patrika News
फाइनेंस

होम लोन लेकर घर खरीदने का बना रहे हैं प्लान, तो इन बैंकों की ब्याज दरों पर डाल लीजिए नजर

देश के सभी सरकारी और प्राइवेट बैंकों की होम लोन की ब्याज दरें आ चुकी है 8 फीसदी से नीचे
20 साल के लिए 30 लाख रुपए तक का होम लोन पर हर महीने बन रही है 22,722 रुपए की किस्त

Sep 21, 2020 / 10:57 am

Saurabh Sharma

Best Home Loan Deals

Best home loan rates from governments and private banks

नई दिल्ली। सभी तरह के लोन में शायद होम लोन ही ऐसा लोन है जो कि सबसे बड़ा है। न केवल ऋण राशि के संदर्भ में, बल्कि कार्यकाल भी, जो 15 वर्ष या उससे अधिक हो सकता है। लोन का कुल भुगतान उधार ली गई राशि से दोगुना हो सकता है। लेकिन होम लोन सबसे सस्ते लोन में से एक है, और यह एकमात्र तरीका है, जिससे कोई व्यक्ति घर खरीद सकता है। मौजूदा समय में इस बात को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता कि भारत में कई आवास परियोजनाओं के निर्माण में देरी हो रही है या कई वर्षों से रुकी हुई है। ऐसे में वित्तीय सलाहकारों का कहना है कि मौजूदा समय में घर खरीदने वालों को रेडी-टू-मूव घर की ओर देखना चाहिए। ऐसे में हम आपको आज बताने जा रहे हैं कि अगर 20 सालों के लिए 30 लाख रुपए का होम लोन लेते हैं देश के बैंकों के ब्याज दरों के हिसाब से आपको कितनी ईएमआई चुकानी होगी।

आरबीआई ने लगातार गिराई हैं नीतिगत दरें
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने लगातार नीतिगत दरों में गिरावट की हैै। आखिरी बार आरबीआई ने रेपो दरों में 40 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। इस गिरती ब्याज दर व्यवस्था में भारतीय स्टेट बैंक और एचडीएफसी बैंक सहित लगभग सभी प्रमुख बैंकों ने अपने होम लोन की दरों में अच्छी खासी कटौती की हैै। कुछ बैंकों की ओर से तो यह कटौती 7 फीसदी तक की गई है। जानकारों का यह भी कहना है कि होम लोन का ऑप्शन चूज करने से पहले सिर्फ कम ब्याज दर को ही आधार ना मानें बल्कि बैंक क्रेडिटिबिलीटी भी चेक करें। वहीं अपने क्रेडिट स्कोर को भी जांचें। वैसे सबसे कम ब्याज दरों का ऑप्शन उन लोगों के पास होता है जिनका क्रेडिट स्कोर सबसे अच्छा होता है। कुछ बैंक 700 जो कुछ 750 से 800 क्रेडिट स्कोर को बेंचमार्क मानते हैं।

किस बैंक में कितनी ब्याज दर और कितनी बनेगी ईएमआई

बैंकहोम लोन ब्याज दर ( फीसदी में )प्रोसेसिंग फीस ( टैक्स को हटाकर )ईएमआई ( रुपए में )
यूबीआई6.70-7.150.50 फीसदी ( 15 हजार अधिकतम) + टैक्स22,722-23,530
बीओआई6.85-8.350.25 फीसदी ( न्यूनतम 1500 और अधिकतम 20000 )22,990-25,751

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
6.85-9.050.50 फीसदी ( 20 हजार अधिकतम)22,990-27,088
पंजाब एंड सिंध बैंक6.90-7.25फेस्टिव सीजन में छूट23,079-23,711
केनरा बैंक6.90-9.400.50 फीसदी ( न्यूनतम 1500 और अधिकतम 10,000 )23,079-27,768
एचडीएफसी बैंक6.95-7.85सैलरीड और सेल्फ इंप्लॉयड 0.50 फीसदी तक या 3,000 रुपए अधिकतम23,169-24,814
आईसीआईसीआई बैैंक6.95-8.051-2 फीसदी या 1,500 रुपए (2,000 रुपए मुंबई, दिल्ली और बेंगलूरू)23,169-25,187
नैनीताल बैंक7.00-7.250.50 फीसदी (न्यूनतम 500 रुपए, अधिकतम 10,000 रुपए) + सर्विस टैक्स23,259-23,711
एसबीआई7-7.850.50 फीसदी + जीएसटी23,259-24,814
बीओबी7-8.850.50 फीसदी (न्यूनतम 8,500 रुपए, अधिकतम 25,000 रुपए)23,259-26,703
इंडियन बैंक7-9जैसा लागू होगा23,259-26,992
आईओबी7.05-7.3075 लाख तक के लिए 0.50 फीसदी ( अधिकतम 20,000)23,349-23,802
बैंक ऑफ महाराष्ट्र7.05-8.450.25 फीसदी ( अधिकतम 25000 रुपए )23,349-25,940
पीएनबी7.10-7.907 सितंबर से 31 दिसंब 2020 तक छूट23,439-24,907
जम्मू एंड कश्मीर बैंक7.20-7.60 0.25फीसदी + जीएसटी ( न्यूनतम 5,000 रुपए, अधिकतम 25,000 रुपए)23,620-24,352

Hindi News / Business / Finance / होम लोन लेकर घर खरीदने का बना रहे हैं प्लान, तो इन बैंकों की ब्याज दरों पर डाल लीजिए नजर

ट्रेंडिंग वीडियो