नियम के मुताबिक, केंद्रीय कर्मचारियों को दो बच्चों के लिए चिल्ड्रन एजुकेशन अलाउंस मिलता है। हालांकि, अगर दूसरी संतान जुड़वां है तो पहली संतान के साथ जुड़वां बच्चों को भी इसका फायदा मिलेगा। इसके अलावा नसबंदी ऑपरेशन के फेल होने के परिणाम स्वरूप बच्चे का जन्म हुआ हो तो भी इसका फायदा मिलता है।
CLCSS : मिडिल क्लास वाले इस सरकारी स्कीम से होम लोन पर पा सकते हैं सब्सिडी, जानें आवेदन की प्रक्रिया
कितना मिलता है चिल्ड्रन एजुकेशन अलाउंस
चिल्ड्रन एजुकेशन अलाउंस के रूप में केंद्रीय कर्मचारियों को 2250 रुपए प्रति माह तय भत्ता मिलता है। यानि दो बच्चों के लिए यह रकम 4500 रुपए महीना होगी। हालांकि अगर दोनों अभिभावक सरकारी नौकरी में हैं तो एक ही उसे क्लेम कर सकता है। आपको बता दें कि 7वें वेतन आयोग (7th pay commission) के तहत केंद्रीय कर्मचारियों
कैसे मिलेगा इसका फायदा
7वें वेतन आयोग (7th pay commission) के तहत हर सरकारी कर्मचारी इसका फायदा ले सकता है। इसके लिए उसे स्कूल के हेड को प्रमाणपत्र देना होगा जिसे दफ्तर में अलाउंस क्लेम के लिए दाखिल करना होगा। प्रमाणपत्र से यह बात लिखी होगी कि बच्चा उस संस्थान का छात्र/छात्रा है और उस साल उसने वहां पढ़ाई की।
लोन रीस्ट्रकचरिंग को लेकर बैंकों और एनबीएफसी के साथ बैठक करेंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
इसके लिए स्कूल के हेड के सर्टिफिकेट के साथ कर्मचारी को बच्चे के रिपोर्ट कार्ड की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी और फीस की रसीद भी लगानी होगी। चिल्ड्रन फीस अलाउंस का फॉर्मूला पहली बार छठे वेतन आयोग में ही लागू हुआ था। इस भत्ते को हासिल करने के लिए बहुत ज्यादा दस्तावेजों की भी जरूरत नहीं होती है।